कुंडली में कौन सा घर होता है खाने का
खाना हमारी कुंडली के दूसरे घर में जुड़ा होता है. जो कि संपत्ती और स्वास्थय को दर्शाता है. वहीं बेडरूम कुंडली के 12वें घर में होता है. जो खर्चे और नुकसान को दर्शाता है.
बेड पर बैठकर खाने से कंगाल होंगे
वहीं जब भी हम बेड पर बैठकर खाना खाते है. तो हमारे दोनों घर जुड़ जाते है. जो कि काफी हानिकारक होता है. वहीं ज्योतिष के अनुसार बेड पर बैठकर खाना खाने से हम कंगाल हो जाते है.
कर्जा और कर्चा दोनों बढ़ते है
हिंदू धर्म में 8 तरह के धन होते है. जिसमें से एक खाना भी एक धन है. हिंदू धर्म में कहा जाता है कि जब देवी अन्नपूर्णा कुंडली के 12वें घर में होती है. तो कर्चा बढ़ता है और कर्जा भी बढ़ता है.
डाइनिंग टेबल पर ही खाएं खाना
हिंदू धर्म में कहा गया है कि हमेशा डाइनिंग टेबल पर ही बैठ कर खाना खाएं. या फिर आप नीचे बैठकर ही खाना खाएं. इससे आपके घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी.
मुंह किस दिशा में होना चाहिए
वास्तु के अनुसार खाना खाते समय आपका मुंह हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए.