social media
मिथुन संक्रांति की कथा के हिसाब से मां धरती को भी मासिक धर्म होता है और इसे धरती के विकास का प्रतीक माना जाता है.
social media
ऐसी मान्यता है कि सिलबट्टे में मां धरती का वास होता है. इस दौरान मिथुन संक्रांति से लेकर तीन दिनों के लिए भूदेवी को मासिक धर्म होता है. जिसके कारण सिलबट्टे का उपयोग नहीं किया जाता है. इसे रज संक्रांति भी कहा जाता है. मासिक धर्म से धरती मां मॉनसून की खेती के लिए खुद को तैयार करती हैं. उसके बाद रजस्वला के दौरान धरती मां की पूजा और शुद्धिकरण किया जाता है.
social media
तीन दिन के बाद मां धरती का मासिक धर्म समाप्त हो जाता है और चौथे दिन सिलबट्टे को दूध से स्नान कराया जाता है.
social media
मिथुन संक्रांति के तीन दिन बाद सिलबट्टे को स्नान कराने के बाद सिंदूर, चंदन, फल, फूल आदि चढ़ाकर पूजा करने की परंपरा है. इसके बाद सिलबट्टे का प्रयोग किया जाता है.
social media
मिथुन संक्रांति के दिन से ही वर्षा ऋतु की शुरुआत हो जाती है और लोग अच्छी फसल के लिए भगवान से अच्छी वर्षा की कामना भी करते हैं