New Update
/newsnation/media/media_files/GzEjOdNesDtYV7hIEyER.jpg)
Premanand Maharaj (Social Media)
/newsnation/media/media_files/R7WTNflnSSkoGOlchoAQ.jpg)
1/5
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा था कि अगर किसी के मन में यह बात बैठ जाए कि आपके ठाकुर जी यानी भगवान ही आपके माता-पिता हैं तो कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि ठाकुर जी को आप जिस भी रूप में मानें, उसी रूप में पाए जाते हैं.
/newsnation/media/media_files/t3WGeAymTYeSCw3TCiH8.jpg)
2/5
प्रेमानंज महाराज जी कहते हैं कि जो लोग पत्थरों को भी भगवान मानकर पूजा करते हैं. ये सारी चीजें श्रद्धा और भाव पर निर्भर करता है.
/newsnation/media/media_files/PhsFnLnm0QMaqp8RSx7u.jpg)
3/5
प्रेमानंज महाराज जी का कहने का मतलब साफ है कि अगर स्वर्गीय माता-पिता में भगवत भाव है तो उनकी फोटो को घर के मंदिर में रखने में कोई परेशानी नहीं है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/0AKv4pSVjPtTtF6eo2ap.jpg)
4/5
प्रेमानंद जी कहते हैं कि अगर आपके मन में ईश्वर की भावना नहीं है तो घर के मंदिर में अपने दिवंगत माता-पिता की तस्वीर लगाने से कोई लाभ नहीं होगा.
/newsnation/media/media_files/eRNMZop0XCrK6xDEpR1k.jpg)
5/5
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, अगर आप सोचते हैं कि वह सिर्फ आपके माता-पिता हैं, तो उनकी तस्वीर मंदिर में रखने से बचें.
Premanand maharaj motivation speech
Premanand maharaj life lesson in hindi
premanand maharaj life lesson
premanand maharaj news
Premanand Maharaj
premanand maharaj batein