रक्षाबंधन का त्योहार
पंचांग के अनुसार, इस वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त, सोमवार को प्रातः 03:04 AM बजे से प्रारंभ हो रही है. यह तिथि 19 अगस्त को रात्रि 11:55 PM पर समाप्त हो रही है. ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त, सोमवार को उदयातिथि के आधार पर मनाया जाएगा.
रक्षाबंधन पर भद्रा का समय
इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया रहेगा. रक्षाबंधन पर भद्रा के प्रारंभ का समय सुबह में 05: 53 AM मिनट पर है, उसके बाद वह दोपहर 01:32 PM मिनट तक रहेगा. इस भद्रा का वास पाताल लोक में है. हालांकि कई ज्योतिषाचार्य का मानना है कि यदि भद्रा का वास स्थान पाताल या फिर स्वर्ग लोक में है तो वह पृथ्वी पर रहने वाले लोगों के लिए अशुभ नहीं होती है. उसे शुभ ही माना जाता है, लेकिन कई शुभ कार्यों में पाताल की भद्रा को नजरअंदाज नहीं करते हैं.
रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त
19 अगस्त को रक्षाबंधन का मुहूर्त दोपहर में 01:30 मिनट से लेकर रात 09:08 मिनट तक है. उस दिन भाइयों को राखी बांधने के लिए 7 घंटे 38 मिनट तक का समय शुभ रहेगा.
तीन शुभ योग में हैं रक्षाबंधन
इस साल रक्षाबंधन पर तीन शुभ योग बन रहे हैं. रक्षाबंधन के दिन शोभ योग पूरे दिन रहेगा. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग प्रात: 05:53 AM से 08:10 PM तक है, वहीं रवि योग 05:53 AM से 08:10 PM तक है.