New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/17/special-ops-2-to-kuberaa-these-great-shows-and-movies-releasing-on-ott-see-here-full-list-2025-07-17-16-16-39.jpg)
OTT Releases This Week
/newsnation/media/media_files/2025/07/17/tyuuty-2025-07-17-16-27-21.jpg)
1/7
ओमोकाज़ु सुगिता, नोबुनागा शिमाजाकी और अयाने सकुरा स्टारर एनीमे सीरीज 'सकामोटो डेज सीजन 1 पार्ट 2' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चूका है. ये सीरीज 14 जुलाई को रिलीज हो गई है, जिसे आप जापानी और हिंदी भाषा में एंजॉय कर सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/17/tuufu-2025-07-17-16-27-33.jpg)
2/7
'इनटाइटल्ड सीजन 1' एक कॉमेडी सीरीज है जो 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है. इस इंग्लिश सीरीज में ब्रेट जेलमैन, पिप्पा बेनेट-वार्नर, ब्रेंडन पैट्रिक्स, डोनाल्ड सम्पटर, चार्लोट एरोस्मिथ और मार्क क्वार्टली जैसे कलाकार हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/17/yyuiyui-2025-07-17-16-27-40.jpg)
3/7
'कम्युनिटी स्क्वैड सीजन 2' एक कॉमेडी इंग्लिश सीरीज है. ये 17 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर ही आएगी जिसमें सैंटियागो कोरोव्स्की, डैनियल हेंडलर, पिलर गैंबोआ, मार्सेलो सुबियोटो, कार्लोस बेलोसो, मार्टिन गैराबल, अगस्टिन रिटटानो, सर्जियो प्रिना और चारो लोपेज जैसे एक्टर्स नजर आएंगे.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/07/17/tyutut-2025-07-17-16-27-48.jpg)
4/7
के के मेनन की मोस्ट अवेटेज सीक्वल सीरीज 'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' आखिरकार अगले हफ्ते 18 जुलाई को रिलीज हो रही है. के के मेनन, प्रकाश राज, विनय पाठक, ताहिर राज भसीन, करण टैकर और सैयामी खेर स्टारर ये सीरीज जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
/newsnation/media/media_files/2025/07/17/yuuouio-2025-07-17-16-27-55.jpg)
5/7
फिल्म 'कुबेरा' एक तेलुगुृ-क्राइम ड्रामा है जो 18 जुलाई से ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी.
/newsnation/media/media_files/2025/07/17/ttyy-2025-07-17-16-28-03.jpg)
6/7
'भैरावम' एक तेलुगु एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो 18 जुलाई को ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. साई श्रीनिवास बेलमकोंडा, नारा रोहित, अदिति शंकर और दिव्या पिल्लई स्टारर ये फिल्म जी5 पर रिलीज होगी.
/newsnation/media/media_files/2025/07/17/ttuh-2025-07-17-16-28-12.jpg)
7/7
वीर दास का कॉमेडी से भरपूर शो 'वीर दास- फूल वॉल्युम' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है. ये शो 18 जुलाई को रिलीज होगा.
OTT Releases This Week
OTT Releases
ott releases 2025
ott movies
new ott movies
Entertainment News in Hindi
latest news in Hindi
latest entertainment news
मनोरंजन की खबरें
हिंदी में मनोरंजन की खबरें