IPL auction 2024
IPL auction 2024
2024 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का ऑक्शन शुरू हो चुका है. फाइनल आईपीएल 2024 नीलामी पूल में 332 खिलाड़ी होंगे, जिसमें 10 फ्रेंचाइजी के भरने के लिए अधिकतम 77 स्लॉट होंगे.
IPL auction 2024
इनमें 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे. इसमें कुल 214 भारतीय खिलाड़ी और 118 विदेशी खिलाड़ी होंगे - जिनमें दो एसोसिएट देशों के होंगे. इसमें 116 कैप्ड खिलाड़ी और 214 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिनमें दो एसोसिएट देशों के हैं.
IPL auction 2024
इनमें 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे. इसमें कुल 214 भारतीय खिलाड़ी और 118 विदेशी खिलाड़ी होंगे - जिनमें दो एसोसिएट देशों के होंगे. इसमें 116 कैप्ड खिलाड़ी और 214 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिनमें दो एसोसिएट देशों के हैं.
IPL auction 2024
मुंबई इंडियंस (MI) की मालकिन नीता अंबानी भी इस आक्शन में नजर आईं, जो अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ बैठी थीं. नीता अंबानी जो अपनी सतत मुस्कान के लिए जानी जाती हैं, आईपीएल नीलामी में लगातार मौजूद रहती हैं. उनकी प्रेजेंस मेज पर शांति की भावना जोड़ती है, जिससे एमआई फ्रेंचाइजी के लिए सही फैसला लेने में आसानी होती है.
IPL auction 2024
गुजरात टाइटंस कोच आशीष नेहरा भी इस इवेंट में अपनी टीम का सपोर्ट करने पहुंचे. लाइव और हमेशा टीम मालिकों और मैनेजर्स के साथ बातचीत में रहने वाले, गुजरात टाइटन्स के कोच आशीष नेहरा नीलामी के दौरान लोगों को सही सलाह देते हैं. उनकी एक्टिव भागीदारी फ्रेंचाइजी की खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में योगदान देती है.
IPL auction 2024
पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा भी आईपीएल नीलामी में एक जाना पहचाना चेहरा हैं. पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा को आखिरी बार आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में देखा गया था.
IPL auction 2024
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन कविया मारन ने भी ipl ऑक्शन में दिखाई दीं. मेन कोच और प्रबंधन के साथ सहयोग करके वह अपने खिलाडी चुनती हैं.