(फोटो- ANI)
भारतीय अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अंतरिक्ष में बुधवार की सुबह PSLVC46 सफलतापूर्वक RISAT2B को लो अर्थ ऑर्बिट में लांच कर दिया है.
(फोटो- ANI)
इसरो ने श्रीहरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवीसी 46 सफलता पूर्वक लांच कर दिया है.
(फोटो- ANI)
इसरो के अनुसार, 'पीएसएलवी-सी46' आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में रॉकेट को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लांच पैड से बुधवार सुबह 5.30 बजे लांच किया गया है.
(फोटो- ANI)
रॉकेट अपने साथ 615 किलोग्राम का 'RISAT-2B' गया है जो कि आसमान से भारत की खुफिया क्षमताओं को और मजबूत करेगा साथ ही देश की दैवीय आपदाओं पर भी नगरानी रखेगा.