RedMagic 8S Pro
इस फोन की रेट की बात करे तो RedMagic 8S Pro 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए RMB 3,999 (लगभग 45,400 रुपये) से शुरू होता है और RedMagic 8S Pro+ 16GB + 256GB वैरिएंट के लिए RMB 5,499 (लगभग 62,500 रुपये) से शुरू होता है
RedMagic 8S Pro 1
RedMagic 8S Pro और 8S Pro+ के Specification की बात करें तो दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 960Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.8-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले है.
RedMagic 8S Pro 4
इन दोनों फोन में एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन2 एडवांस्ड एडिशन प्रोसेसर है. 8S Pro+ के टॉप वेरिएंट में 24GB रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज है. वहीं, स्टैंडर्ड वर्जन में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है.
RedMagic 8S Pro 3
सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड रेडमैजिक ओएस 8.0 पर उपलब्ध हैं. फोटोग्राफी के लिए लिस्ट में 50MP सैमसंग GN5 सेंसर, 8MP 120 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP वायरलेस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले 16MP कैमरा भी मौजूद है
RedMagic 8S Pro 4
वही बैटरी की बात करें तो RedMagic 8S Pro में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है और 8S Pro+ में 165W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है.