New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/iFZTa1YlujvKucJUy7gw.jpg)
Image Source Social Media
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/xAqOP6gSR68P5ysTgTJt.jpg)
1/7
हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताएंगे, जिनके दामाद काफी ज्यादा अमीर हैं और वो अपनी बीवी और बच्चों को काफी ज्यादा मजे से रखते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/kwceh3YUCDyJyQdYHaZT.jpg)
2/7
तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं कि लिस्ट में किन-किन दामादों का नाम शामिल है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/722JBXWN1HGVFZH9fIp1.jpg)
3/7
अमिताभ बच्चन के दामाद का नाम निखिल नंदा है. बिग बी के दामाद और उनका परिवार मिलकर 7 हजार करोड़ से अधिक (करीब 70 अरब) का बिजनेस संभाल रहा है. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, निखिल नंदा की नेट वर्थ करीब 60 करोड़ रुपये है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/u86EGCuEprFE3bHOZ9f6.jpg)
4/7
इसके अलावा, ऋषि कपूर के दामाद का नाम भरत शनि है. भरत शनि अपनी बेटी और पत्नी को काफी अच्छे से रखते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार भरत शनि की कुल नेट वर्थ करीब 250 करोड़ रुपये है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/cC6tmHqgGtmudxywyKN4.jpg)
5/7
जैसा कि सभी जानते हैं, सैफ अली खान के ससुर रणधीर कपूर है. सैफ अली खान पटौदी परिवार से आते हैं और उन्हें पटौदी पैलेस विरासत में मिला है. रिपोर्ट के अनुसार सैफ की कुल संपत्ति लगभग 1200 करोड़ रुपये है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/L6Fc9CWuI9Ei0WL2ySc1.jpg)
6/7
फिल्म निर्माता महेश भट्ट के दामाद रणबीर कपूर हैं और कई रिपोर्ट के अनुसार महेश भट्ट की तुलना में रणबीर कपूर ज्यादा अमीर हैं. वहीं रणबीर कपूर की नेटवर्थ 350 करोड़ रुपये बताई जाती है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/662qyFTXBtaaO67B85wk.jpg)
7/7
अब बात करते हैं आनंद आहूजा की, जो अनिल कपूर के दामाद हैं. ऐसा कहा जाता है कि आनंद आहूजा अनिल कपूर से ज्यादा अमीर हैं. जी हां , सोनम कपूर के पति एक बड़े बिजनेसमैन हैं और आनंद की कुल संपत्ति 5000 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जाती है.
Richest Son In Law
Bollywood Stars
Bollywood Stars Sons In Law
Anil Kapoor
Anand Ahuja
Saif Ali Khan
Ranbir Kapoor
Nikhil Nanda
Entertainment News in Hindi
latest news in Hindi
latest entertainment news
Bollywood News in Hindi
मनोरंजन की खबरें
हिंदी में मनोरंजन की खबरें