New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/19/this-friday-will-be-blast-from-ott-to-theatres-sitaare-zameen-par-to-kuberaa-ground-zero-these-8-fil-2025-06-19-15-53-05.jpg)
Friday Release
/newsnation/media/media_files/2025/06/19/asdsd-2025-06-19-15-59-08.jpg)
1/8
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' शुक्रवार, 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. आरएस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/19/sdfsdf-1-2025-06-19-15-59-19.jpg)
2/8
वहीं पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' भी शुक्रवार, 20 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/06/19/ddfg-2025-06-19-15-59-28.jpg)
3/8
इसके साथ ही, साउथ सुपरस्टार नागार्जुन, धनुष और रश्मिका मंदाना की एक्शन-ड्रामा फिल्म कुबेर भी शुक्रवार, 20 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/06/19/dfsdf-2025-06-19-15-59-38.jpg)
4/8
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर शुक्रवार, 20 जून को रिलीज किया जा रहा है. हालांकि मेकर्स की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/19/dfgdfg-3-2025-06-19-15-59-47.jpg)
5/8
मलयालम कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'प्रिंस एंड फैमिली' पिछले महीने 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है. आप इस कॉमेडी फिल्म को फैमिली के साथ शुक्रवार, 20 जून को जी5 पर देख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/19/sdfsdf-2-2025-06-19-16-00-11.jpg)
6/8
'फाउंड सीजन 2' बॉलीवुड और साउथ के बीच हॉलीवुड की मच अवेटेड वेब सीरीज फाउंड भी अपने दूसरे सीजन के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है. शैनोला हैम्पटन, ब्रेट डाल्टन और केली विलियम्स स्टारर ये सीरीज शुक्रवार, 20 जून को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
/newsnation/media/media_files/2025/06/19/dsfdf-2025-06-19-16-00-20.jpg)
7/8
स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी डिजिटल दुनिया में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उनकी वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' शुक्रवार, 20 जून को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/19/sdfdf-2025-06-19-16-00-30.jpg)
8/8
पॉपुलर वेब सीरीज 'केरल क्राइम फाइल्स सीजन 2' के साथ रिलीज हो रही है. इस सीरीज को शुक्रवार, 20 जून को जियो हॉटस्टार पर हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषा के साथ में रिलीज किया जाएगा.
Friday Release
latest OTT news
OTT new movies
trending OTT news
Sitaare Zameen Par
Kuberaa Film
Entertainment News in Hindi
latest news in Hindi
latest entertainment news
Bollywood News in Hindi
मनोरंजन की खबरें
हिंदी में मनोरंजन की खबरें