New Update
/newsnation/media/media_files/Fo1m0vrXrCb56FMHYAAY.jpg)
राधा-कृष्ण
/newsnation/media/media_files/75MTi0XSd3akAn0Tld8X.jpg)
1/5
श्री श्री राधा पार्थसारथी मंदिर दिल्ली के ईस्ट कैलाश में इस्कॉन टेम्पल रोड पर है. हर साल जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं.
/newsnation/media/media_files/ZR8A5GdpPkaZq0sXdy7S.jpg)
2/5
हरे कृष्ण रोड पर इस्कॉन चौक पर स्थित इस्कॉन मंदिर एक प्रसिद्ध कृष्ण इस्कॉन सोसाइटी मंदिर है. माना जाता है कि इस मंदिर में लोग कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लोग दर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं.
/newsnation/media/media_files/6f8LVGvhsGk3tiKFHaVZ.jpg)
3/5
कृष्ण जयंती पार्क से सटे श्री राधा-कृष्ण मंदिर को इस्कॉन नोएडा के नाम से भी जाना जाता है. ये मंदिर अग्रसेन मार्ग, नोएडा सैक्टर-33 में है. इस इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण और राधा की आराधना के साथ नियमित रूप से कृष्ण भक्तों को ध्यान और प्रेम की शिक्षा भी दी जाती हैं. अगर आप इस मंदिर में जाएंगे तो आपको शुरूआत में ही भगवान श्री कृष्ण की अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए एक बहुत सुंदर मूर्ति दिखाई देगी.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/veIHx3IiDxft5MPDNpCw.jpg)
4/5
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में स्थित श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर कृष्ण भक्तों के बीच इस्कॉन द्वारका दिल्ली के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है कि ये मंदिर 2500 साल से भी ज्यादा पुराना है, लेकिन समय के साथ इसका पुनर्निर्माण किया गया.
/newsnation/media/media_files/eOW8O60A73LCXibprG1C.jpg)
5/5