Chaitra Navratri 2022 Day 6, Maa Katyayani Aarti: नवरात्रि पर मां कात्यायनी की इस आरती से वैवाहिक जीवन में सदैव बनी रहेगी सम्पन्नता, संतान सुख का मिलता है आशीर्वाद
नवरात्रि के अवसर पर माँ कात्यायनी की आरती से वैवाहिक जीवन में सदैव सम्पन्नता बनी रहती है और संतान सुख की प्राप्ति का भी आशीर्वाद मिलता है.
Chaitra Navratri 2022 Day 6, Maa Katyayani: नवरात्रि में हर दिन मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना का विधान है. मान्यताओं के अनुसार कात्यायनी मां की पूजा मन को मजबूत करने के साथ-साथ इंद्रियों को वश में करने का काम करती हैं. अविवाहित व्यक्तियों के लिए मां कात्यायनी की पूजा बेहद लाभदायक होती है. देवी कात्यायनी का यह स्वरूप बेहद शांत और मनमोहक हैं. देवी के इस रूप की पूजा अर्चना के साथ यदि भक्त सच्चे मन से आरती भी करें, तो मां हर मनोकामना को शीघ्र पूर्ण कर देती हैं. नवरात्रि के अवसर पर माँ कात्यायनी की आरती से वैवाहिक जीवन में सदैव सम्पन्नता बनी रहती है और संतान सुख की प्राप्ति का भी आशीर्वाद मिलता है.