Chaitra Navratri 2022 Day 7, Maa Kalratri Aarti: नवरात्रि पर मां कालरात्रि की इस आरती से हर प्रकार का तामसिक प्रभाव हो जाता है नष्ट, निर्भीक व्यक्तित्व का मिलता है स्वामित्व

मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना करने से बुरी शक्तियों का प्रभाव समाप्त हो जाता है. वहीं अगर पूजा के साथ माँ की इस आरती को भी निरंतर गाया जाए तो व्यक्ति और उसके परिवार के सभी सदस्यों को ऊपरी बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
घोर तामसिक प्रभाव और ऊपरी बाधाओं की विनाशक है मां कालरात्रि की ये आरती

घोर तामसिक प्रभाव और ऊपरी बाधाओं की विनाशक है मां कालरात्रि की ये आरती( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Chaitra Navratri 2022 Day 7, Maa Kalratri Aarti: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की स्वरूप की विधि-विधान से पूजा की जाती हैं. मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना करने से बुरी शक्तियों का प्रभाव समाप्त हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार मां कालरात्रि की पूजा अर्चना सभी प्रकार के दुख विघ्नों को दूर करती है.  वहीं अगर पूजा के साथ माँ की इस आरती को भी निरंतर गाया जाए तो व्यक्ति और उसके परिवार के सभी सदस्यों को ऊपरी बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है. इसके अतिरिक्त उस व्यक्ति या उसके परिवार पर कभी भी किसी के भी द्वारा किया गया तामसिक प्रयोग सफल नहीं होता. व्यक्ति हमेशा भय मुक्त रहता है. 

यह भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi 2022: चैत्र नवरात्रों के बीच पड़ रही है विनायक चतुर्थी, मां पुत्र के एक साथ आशीर्वाद से खास संयोग में खुलेगा सौभाग्य का मार्ग... जानें शुभ मुहूर्त और व्रत विधि

कालरात्रि जय-जय-महाकाली । काल के मुह से बचाने वाली ॥
दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा । महाचंडी तेरा अवतार ॥

पृथ्वी और आकाश पे सारा । महाकाली है तेरा पसारा ॥
खडग खप्पर रखने वाली । दुष्टों का लहू चखने वाली ॥

कलकत्ता स्थान तुम्हारा । सब जगह देखूं तेरा नजारा ॥
सभी देवता सब नर-नारी । गावें स्तुति सभी तुम्हारी ॥

रक्तदंता और अन्नपूर्णा । कृपा करे तो कोई भी दुःख ना ॥
ना कोई चिंता रहे बीमारी । ना कोई गम ना संकट भारी ॥

उस पर कभी कष्ट ना आवें । महाकाली माँ जिसे बचाबे ॥
तू भी भक्त प्रेम से कह । कालरात्रि माँ तेरी जय ॥

Source : News Nation Bureau

उप-चुनाव-2022 maa Kalratri mantra ch maa Kalratri aarti lyrics Chaitra Navratri 2022 chaitra navratri 2022 date in india chaitra navratri 2022 puja vidhi chaitra navratri 2022 shubh muhurt maa Kalratri puja vidhi maa Kalratri vrat maa Kalratri katha
Advertisment
Advertisment
Advertisment