Chaitra Navratri 2022 Day 9, Maa Siddhidatri Aarti: नवरात्रि पर मां सिद्धिदात्री की इस आरती से मिलता है शत्रु विनाशक सिद्धि का वरदान, घुटनों पर आ जाता है हर दुश्मन
मां सिद्धिदात्री की आरती के प्रभाव से व्यक्ति के दिमाग का गुप्त स्थान प्रकट हो जाता है और उसे कई तरह की दैविक शक्तियों की प्राप्ति होती है.
Chaitra Navratri 2022 Day 9, Maa Siddhidatri Aarti: आज चैत्र मास की नवमी तिथि है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा करने का विधान है. मां सिद्धिदात्री माता पार्वती का वो स्वरूप हैं जिनकी पूजा करने से रोग, भय और शोक से छुटकारा मिलता है. मां के इस रूप की पूजा से आंठों सिद्धियों की प्राप्ति होती है. इसके अतिरिक्त, माता के बीज मंत्र के निरंतर जाप से तामसिक एवं सात्विक दिव्य विद्याओं का शरीर में संचार होता है. दूसरी ओर, मां की आरती भी अत्यंत प्रभावी है. मां सिद्धिदात्री की आरती के प्रभाव से व्यक्ति के दिमाग का गुप्त स्थान प्रकट हो जाता है और उसे कई तरह की दैविक शक्तियों की प्राप्ति होती है.