Advertisment

Abhinandan Nath Bhagwan Aarti: अभिनंदननाथ भगवान की रोजाना करें ये आरती, पापों से मिल जाएगी मुक्ति

भगवान अभिनंदननाथ जी (abhinandan nath bhagwan) जैन धर्म के चौथे तीर्थंकर हैं. उनकी आरती में सभी पापों को दूर करने की क्षमता है. माना जाता है कि अभिनंदननाथ भगवान की आरती (abhinandan nath bhagwan aarti) जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्ति दिलाते हैं.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Abhinandan Nath Bhagwan Aarti

Abhinandan Nath Bhagwan Aarti( Photo Credit : social media)

Advertisment

भगवान अभिनंदननाथ जी (abhinandan nath bhagwan) जैन धर्म के चौथे तीर्थंकर हैं. इनके पिता का नाम संवर और माता का नाम सिद्धार्था देवी था. प्रभु अभिनंदननाथ जी का जन्म मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी को अयोध्या में हुआ था. प्रभु की देह का रंग सुनहरा तथा प्रभु का प्रतीक चिह्न बंदर था. जो लोग उनकी आरती (abhinandan nath ji 4th trithankar aarti) को रोजाना श्रद्धा से पढ़ते और गाते हैं, उनके सारे कष्ट अपने आप ही दूर हो जाते हैं. उनकी आरती में सभी पापों को दूर करने की क्षमता है. माना जाता है कि अभिनंदननाथ भगवान की आरती (abhinandan nath bhagwan aarti) जन्म-मृत्यु के चक्र से भी मुक्ति दिलाने में सक्षम है. 

यह भी पढ़े : Lord Vishnu Mantra Jaap: आज विष्णु जी के इन मंत्रों का करेंगे जाप, दुख होंगे दूर और आशीर्वाद होगा प्राप्त

अभिनंदननाथ भगवान की आरती (abhinandan nath ji aarti) 

अभिनंदन प्रभू जी की आज, हम सब आरति करें।

बड़ा सांचा प्रभू का दरबार, सब मिल आरति करें।।टेक.।।

राजा स्वयंवर के घर जब थे जन्में,

इन्द्रगण आ मेरू पे अभिषेक करते,

नगरी अयोध्या में खुशियां अपार, प्रजाजन उत्सव करें,

अभिनंदन प्रभू जी की ......।।1।।

माघ सुदी बारस की तिथि बनी न्यारी,

प्रभुवर ने उग्र वन में दीक्षा थी धारी,

त्रैलोक्य पूज्य प्रभुवर की आज, सब मिल आरति करें,

अभिनंदन.............।।2।।

पौष सुदी चौदस में केवल रवि प्रगटा,

प्रभु की दिव्यध्वनि सुनकर जग सारा हर्षा,

केवलज्ञानी प्रभुवर की आज, सब मिल आरति करें,

अभिनंदन.............।।3।।

शाश्वत निर्वाणथली सम्मेद गिरि है,

वहीं पे प्रभू ने मुक्तिकन्या वरी है,

मुक्तिरमापति प्रभू की आज, सब मिल आरति करें,

अभिनंदन.............।।4।।

प्रभु तेरे द्वारे हम आरति को आए,

आरति के द्वारा भव आरत मिटाएं,

मिले शिवमार्ग, सब मिल आरति करें

अभिनंदन............।।5।।

abhinandan nath bhagwan abhinandan nath tonk abhinandan nath bhagwan aarti abhinandan nath aarti abhinandannath bhagvan aarti abhinandan nath bhagwan arghya abhinandan nath ji 4th trithankar aarti abhinandan nath ji janm kalyanak abhinandan nath ji moksha
Advertisment
Advertisment
Advertisment