सभी चाहते हैं कि उनके जीवन में पैसों से जुड़ी कोई परेशानियां न आएं. उनके पास भरपूर (kuber aarti) पैसा हो. इसके साथ ही बैंक बैलेंस बढ़ता रहे. इसके लिए लोग तरह-तरह की कोशिशें भी करते हैं. लेकिन, कोई सफल हो पाता है तो कोई रह भी जाता है. ऐसे में सबको सबसे पहले धन के देवता कुबेर याद आते हैं जो सभी देवताओं के कोषाध्यक्ष भी हैं. अगर कोई रोजाना कुबेर देव के मंत्र का 108 बार जप करने के बाद, श्री कुबरे की ये आरती करता है तो उसके जीवन में कभी भी धन की कमी (kuber maharaj ki aarti) नहीं होती.
यह भी पढ़े : Vaishakh Month 2022: आज से शुरु हुआ वैशाख का महीना, 16 मई तक के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट यहां देखें
कुबेर की आरती (aarti of kuber bhagwan)
ॐ जय यक्ष कुबेर हरे,
स्वामी जय यक्ष जय यक्ष कुबेर हरे।
शरण पड़े भगतों के,
भण्डार कुबेर भरे।
॥ ॐ जय यक्ष कुबेर हरे...॥
शिव भक्तों में भक्त कुबेर बड़े,
स्वामी भक्त कुबेर बड़े।
दैत्य दानव मानव से,
कई-कई युद्ध लड़े ॥
॥ ॐ जय यक्ष कुबेर हरे...॥
स्वर्ण सिंहासन बैठे,
सिर पर छत्र फिरे,
स्वामी सिर पर छत्र फिरे।
योगिनी मंगल गावैं,
सब जय जय कार करैं॥
॥ ॐ जय यक्ष कुबेर हरे...॥
गदा त्रिशूल हाथ में,
शस्त्र बहुत धरे,
स्वामी शस्त्र बहुत धरे।
दुख भय संकट मोचन,
धनुष टंकार करे॥
॥ ॐ जय यक्ष कुबेर हरे...॥
भांति भांति के व्यंजन बहुत बने,
स्वामी व्यंजन बहुत बने।
मोहन भोग लगावैं,
साथ में उड़द चने॥
॥ ॐ जय यक्ष कुबेर हरे...॥
बल बुद्धि विद्या दाता,
हम तेरी शरण पड़े,
स्वामी हम तेरी शरण पड़े,
अपने भक्त जनों के,
सारे काम संवारे॥
॥ ॐ जय यक्ष कुबेर हरे...॥
मुकुट मणी की शोभा,
मोतियन हार गले,
स्वामी मोतियन हार गले।
अगर कपूर की बाती,
घी की जोत जले॥
॥ ॐ जय यक्ष कुबेर हरे...॥
यक्ष कुबेर जी की आरती,
जो कोई नर गावे,
स्वामी जो कोई नर गावे ।
कहत प्रेमपाल स्वामी,
मनवांछित फल पावे।
॥ इति श्री कुबेर आरती ॥