Advertisment

शनिवार के दिन महादेव के इस अवतार की आरती से शत्रुओं का होता है विनाश, ऊपरी बाधाओं समेत हर नकारात्मकता का होता है खात्मा

भगवान शंकर के कई अवतार हैं. इन्हीं में से विशिष्ट स्थान भैरव जी का है. मान्यता है कि अगर व्यक्ति को अपने शत्रुओं पर सदैव के लिए विजय प्राप्ति की इच्छा हो तो उन्हें सच्चे मन से भगवान श्री काल भैरव की पूजा करनी चाहिए.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
शनिवार के दिन महादेव के इस अवतार की आरती से शत्रुओं का होता है विनाश

शनिवार के दिन महादेव के इस अवतार की आरती से शत्रुओं का होता है विनाश( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

भगवान शिव (Bhagwan Shiv) के कई अवतार हैं. इन्हीं में से विशिष्ट स्थान भैरव जी का है. मान्यता है कि अगर व्यक्ति को अपने शत्रुओं पर सदैव के लिए विजय प्राप्ति की इच्छा हो तो उन्हें सच्चे मन से भगवान श्री काल भैरव की पूजा (Kaal Bhairav Puja) करनी चाहिए. इसके अतिरिक्त, काल भैरव की आरती (Kaal Bhairav Aarti Lyrics) उच्चारण से ऊपरी बाधाओं समेत हर नकारात्मकता नष्ट हो जाती है. काल भैरव जी का अवतरण मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था. शास्त्रों के अनुसार, भगवान शिव ने कृष्ण अष्टमी पर काल भैरव का रूप धारण किया था. उन्हें काशी के निर्देशों और संरक्षण का रक्षक माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Shani Dhaiya 2022: शनि की ढैय्या होने जा रही है खत्म... इन दो राशियों को मिलेगी इस पीड़ाकारी अवस्था से राहत और इस राशि पर पड़ेगी शनि की दृष्टि

जय भैरव देवा, प्रभु जय भैरव देवा ।
जय काली और गौर देवी कृत सेवा ॥
॥ जय भैरव देवा...॥   

तुम्ही पाप उद्धारक दुःख सिन्धु तारक ।
भक्तो के सुख कारक भीषण वपु धारक ॥
॥ जय भैरव देवा...॥

वाहन श्वान विराजत कर त्रिशूल धारी ।
महिमा अमित तुम्हारी जय जय भयहारी ॥
॥ जय भैरव देवा...॥

तुम बिन देवा सेवा सफल नहीं होवे ।
चौमुख दीपक दर्शन दुःख खोवे ॥
॥ जय भैरव देवा...॥

तेल चटकी दधि मिश्रित भाषावाली तेरी ।
कृपा कीजिये भैरव, करिए नहीं देरी ॥
॥ जय भैरव देवा...॥

पाँव घुँघरू बाजत अरु डमरू दम्कावत ।
बटुकनाथ बन बालक जल मन हरषावत ॥
॥ जय भैरव देवा...॥

बटुकनाथ जी की आरती जो कोई नर गावे ।
कहे धरनी धर नर मनवांछित फल पावे ॥
॥ जय भैरव देवा...॥

Source : News Nation Bureau

dharm news Bhairav Aarti Kaal Bhairav Aarti kaal bhairav aarti lyrics kaal bhairav katha dharm news nation dharmik khabren dharm karm dharm latest news Kaal Bhairav Ashtami Aarti Bhairav Jayanti Aarti Kilkari Bhairav Aarti bhagwan shiv avatar kaal bhairav
Advertisment
Advertisment