Vinayak Chaturthi 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, 16 दिसंबर 2023 को साल की आखिरी विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी. फिलहाल मार्गशीर्ष का महीना चल रहा है तो ऐसे में यह मार्गशीर्ष विनायक चतुर्थी कलहाएगा. इस दिन गणेश जी की पूजा का विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गणेश जी पूजा और व्रत करने से घर सुख-समृद्धि आती है. इसके साथ ही अपने भक्तों पर गणपति बप्पा जमकर अपनी कृपा बरसाते हैं. अगर आप इस दिन पूजा करने के साथ ही बप्पा की आरती करेंगे तो आपकी हर परेशानी दूर हो जाएगी. आइए जानते हैं इस दिन आपको कौन सी आरती पढ़नी चाहिए.
गणेश जी की आरती
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी।
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।
कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
विनायक चतुर्थी पर इस गणेश द्वादश स्तोत्र का भी जरूर करें पाठ
सुमुखश्चैकदन्तश्च कपिलो गजकर्णकः।
लम्बोदरश्च विकटो विघ्ननाशो विनायकः।।
धूम्रकेतुर्गणाध्यक्षो भालचन्द्रो गजाननः।
द्वादशैतानि नामानि यः पठेच्छृणुयादपि।।
विद्यारम्भे विवाहे च प्रवेशे निर्गमे तथा।
संग्रामे संकटे चैव विघ्नस्तस्य न जायते।।
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Vivah Panchami 2023: कब है विवाह पंचमी, जानें कैसे हुए था भगवान राम और सीता का विवाह
Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी पर जरूर करें ये 5 काम, साल 2024 में मिलेगी बरकत ही बरकत
Source : News Nation Bureau