लोगों की जिंदगी में कर्ज का बोझ होना, दुखों का पहाड़ा टूटना आम बात है. लेकिन कई बार लोग इन सब चीजों से इस कदर परेशान हो जाते हैं कि वो टोने-टोटके का सहारा भी लेते हैं. हालांकि, कई बार ऐसा देखने को भी मिलता है कि लोगों को इससे फायदा मिलता है. अब जब होली (Holi 2022) नजदीक है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे टोटके के बारे में बताने वाले हैं. जिसको करके आपको कर्ज के बोझ से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही शुभ काम में आ रही सारी रुकावटें भी दूर हो जाएंगी.
जानकारी के मुताबिक, अगर आप पुरखों के बोझ तले दबे हुए हैं तो आपको होलिका दहन (Holika Dahan) वाले दिन आटे के दीपक का उपाय करना चाहिए. इसके अलावा माना जाता है कि यह उपाय न केवल आपको पुराने कर्जों से मुक्ति दिलाता है, बल्कि जीवन की कई बाधाओं को भी दूर करने में मदद करता है. साथ ही इससे आपको आर्थिक संकट से भी राहत मिलेगी. अब बात करें कि इस उपाय को करना कैसे है? तो इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- होलिका दहन (Holika Dahan) वाले दिन आप आटे की लोई के 5 मुखी दीपक बना लें.
- दीपक को सरसों के तेल से भर लें.
- फिर इसमें थोड़ा काला तिल, एक बताशा, तांबे का सिक्का और चुटकी भर सिंदूर डालें.
- ध्यान रखें कि आपको ये उपाय होलिका जलने के समय करना है.
- उस दीपक की ज्योति आपको होलिका (Holika Dahan) की अग्नि से जलानी है.
- जिसके बाद उस दीपक से घर की आरती उतारकर, उसे किसी सुनसान चौराहे पर छोड़ आएं.
- इस दौरान गलती से भी पीछे मुड़कर न देखें.
- चौराहे पर दीपक छोड़कर आने के बाद हाथ-पांव घर के बाहर ही धो लें.
- ऐसा करने से आपको पुराने कर्जों से मुक्ति मिल सकती है.
Note- यह उपाय लोगों की मान्यताओं पर आधारित है. News Nation इस तरह के किसी भी उपाय की पुष्टि नहीं करता है.