Advertisment

Bangles Science and Health Bnenefits: चूड़ियों की खनखन से ऊपरी बाधाओं समेत मिलता है इन जानलेवा बीमरियों से छुटकारा... जानें धर्म और विज्ञान का ये अनूठा रहस्य

मान्यता है कि जस घर में महिलाएं हाथों में चूड़ियां पहनती हैं, उस घर में कभी किसी भी चीज की कमी नहीं होती और साथ ही घर की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. लेकिन चूड़ियां पहनने के पीछे का तथ्य केवल यहीं तक सीमित नहीं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
15 20 166099955bangel ceremony kadha

चूड़ियों की खनखन से ऊपरी बाधाओं समेत मिलता है इन बीमरियों से छुटकारा( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

हिंदू धर्म में शादी के बाद महिलाओं के लिए 16 श्रृंगारों का वर्णन किया गया है, जिनमें चूड़ियां भी एक है. चूड़ियों के बिना किसी भी महिला का सोलह श्रृंगार पूरा नहीं होता. बदलते वक्त के साथ भले ही लोगों के पहनावे और स्टाइल में बदलाव क्यों न आ गया हो लेकिन किसी भी धर्म के रीति-रिवाज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. हिंदू धर्म में मान्यता है कि शादी के बाद महिलाएं को अपने हाथ कभी खाली नहीं रखने चाहिए. इसका मतलब यह है कि उन्हें हमेशा अपने हाथों में चूड़ी जरूर पहननी चाहिए. मान्यता है कि इससे पति-पत्नी में प्रेम बढ़ता और उनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है.

यह भी पढ़ें: March Born Special People: मार्च में जन्मे लोग होते हैं बहुत खास, इन खूबियां के साथ होता है खुद पर विश्वास

चूड़ियां पहहने का धार्मिक कारण 
वहीं, इसके धार्मिक पहलू की बात करें तो कहा जाता है कि सुहागिन स्त्रियों के हाथों में चूड़ियां पहनने से उनके पति की उम्र लंबी होती है. वास्तु शास्त्र में भी चूड़ियां पहनने के बहुत लाभ बताए गए हैं. इसके मुताबिक चूड़ियों की खनक से निकलने वाली आवाज घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है, इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. मान्यता है कि जस घर में महिलाएं हाथों में चूड़ियां पहनती हैं, उस घर में कभी किसी भी चीज की कमी नहीं होती और साथ ही घर की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. केवल इतना ही नहीं अगर बुध ग्रह की अनुकूलता पानी है तो भी महिलाओं का चूड़ियां पहनना शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Somvar Shiv Chalisa Path: सोमवार के दिन शिव चालीसा के पाठ से खत्म होते हैं कुंडली के सभी दोष, शारीरिक बीमारियों से मुक्ति का मिलता है वरदान

चूड़ियां पहनने का वैज्ञानिक कारण
हिंदू रीति-रिवाजों में जिस भी चीज को जरूरी बताया गया है, उसके पीछे कोई-न-कोई वैज्ञानिक पहलू जरूर है. जानकारों की मानें तो चूड़ी पहनने से महिलाओं को सांस (Respiratory Problem) और दिल की बीमारी (Heart Diseases) की आशंका कम हो जाती है. चूड़ियां पहनने से महिलाओं में हार्ट अटैक (Heart Attack) समेत कई गंभीर बीमारियों जैसे हार्ट स्ट्रोक (Heart Stroke), हार्ट होल (Hole in Heart) का खतरा भी काफी हद तक खत्म हो जाता है. इसके अलावा उनका मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) भी काफी अच्छा रहता है.

बता दें, कलाई के नीचे 6 इंच तक एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स (Acupressure Points) होते हैं, जिनके एक-साथ दबने से स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है. इसके अलावा हाथों में चूड़ियां पहनने से त्वचा (Skin) और चूड़ियों के बीच घर्षण होता है, जिससे एक एनर्जी निकलती है. यह ऊर्जा शरीर के रक्त संचार (Blood Circulation) को नियंत्रित रखने में मदद करती है. ऐसे में चूड़ियां पहनने के बाद महिलाएं खुद को काफी ऊर्जावान (Energetic) महसूस करती हैं.

Bangle facts Why Women Wear Bangle After Marriage Bangle science Bangles benefits Bangle importance Bangle in hand Bangles color Bangles rate Bangle for woman Bangle for man Bangle for festival wearing bangles health benefits wearing bangles scientific re
Advertisment
Advertisment
Advertisment