Shani Pradosh 2022: शास्त्रों में शनि प्रदोष व्रत का एक खास महत्व बताया गया है. इस व्रत को पूर्ण करने से इंसान को पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष पाने में सहायता मिलती है. इस साल यानि 2022 में शनि प्रदोष का व्रत रखने का शुभ मुहूर्त 22 अक्टूबर को आ रहा है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस बार पूजा करने का सही समय शाम के समय बताया गया है. इस दिन ही त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है. जिसके कारण इस दिन व्रत का महत्व और ज्यादा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस पर 27 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग, पूर्ण होंगे सभी कार्य
कैसे रखे शनि प्रदोष का व्रत ?
वैदिक पंचाग के अनुसार शनिवार, 22 अक्टूबर के दिन शाम 6:01 बजे से कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी शुरू हो रही है. वहीं इस तिथि की समाप्ति 23 अक्टूबर शाम 6:02 बजे होगी. इस व्रत में शाम के समय पूजा करने का मुहूर्त होता है इसलिए इस साल 22 अक्टूबर के दिन ही व्रत रखा जाएगा. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6:01 बजे से रात 08:16 बजे के बीच रहेगा. इस समय अविधि के बीच में भक्त भोलेनाथ की पूजा कर सकते हैं. इस दिन शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर दूध, शहद, दही का अभिषेक करना शुभ माना जाता है.
Source : News Nation Bureau