/newsnation/media/media_files/2025/06/17/okh6MIzs8n3zdGp7EUBz.jpg)
Baba Vanga Predictions Photograph: (Social Media and Freepik)
Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं क्योंकि अब तक उनकी 80-90% भविष्यवाणियां सच हुई हैं. बुल्गारिया में जन्मी नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने वैसे तो साल 2025 के लिए कई डराने वाली भविष्यवाणियां की हैं, जैसे मंदी, विश्व युद्ध, आपदा आदि. लेकिन हाल ही में उनकी एक और भविष्यवाणी की खूब चर्चा हो रही है जोकि सुकून देने वाली है. यह ज्योतिष विज्ञान से जुड़ी है. जी हां, बाबा वेंगा ने साल 2025 4 राशियों के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है. ऐसा दावा किया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि कौन-सी है वो लकी राशियां.
मेष-इस राशि के जातकों के लिए यह साल बदलाव और अपार सफलता लेकर आएगा. आपका दृढ़ निश्चय बड़ी उपलब्धियों में बदल सकता है.
वृषभ राशि-इस राशि के जातक के लिए यह साल आर्थिक रूप से अच्छा साबित होगा और करियर में नई ऊंचाइयों को छुएंगे. पुराने संघर्ष काम आएंगे. आपको वसंत ऋतु के दौरान यह बदलाव खासतौर से महसूस होगा.
मिथुन राशि-इस राशि के जातक के लिए यह साल संभावनाओं से भरपूर रहेगा. आपकी सामाजिक समझ और सूझ-बूझ बड़े अवसर दिलाने में मदद करेगी. साल के मध्य में आपको लाभ मिलने के योग ज्यादा हैं.
सिंह राशि-ये जातक भावनात्मक उतार-चढ़ाव में स्थिरता महसूस करेंगे.आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. यह साल नेतृत्व करने वाला होगा, जिससे आपको अपार सफलता मिल सकती है.
कुंभ राशि-इस राशि के जातक के लिए यह साल क्रिएटिव रहने वाला है. शनि की आप पर कृपा रहेगी. साल 2025 में आप जोखिम उठाकर भी सफल हो सकते हैं.
बाबा वेंगा की सच हुई भविष्यवाणी
साल 1911 में बुल्गारिया में जन्मी बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था. इन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी है. 2025 आर्थिक रूप से अस्थिर हो सकता है, राजनैतिक तनाव बढ़ेंगे, व्यापार को लेकर बड़े देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति आ जाएगी, जिसके कारण अर्थ व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा. वहीं, 2028 में मनुष्य ऊर्जा स्रोत के रूप में शुक्र ग्रह की खोज शुरू कर देगा, 2033 में दुनिया भर में समुद्र का जल स्तर बढ़ेगा, 2076 में साम्यवाद दुनिया में फैलेगा, 2130 में मनुष्य एलियन से संपर्क कर सकते हैं, 2170 में सूखा पड़ेगा, 3005 में पृथ्वी के लोग मंगल ग्रह पर उतरेंगे, 3797 में पृथ्वी खाली करनी पड़ेगी, जबकि 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोईपुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)