Advertisment

Naminath Bhagwan Chalisa: नमिनाथ भगवान की पढ़ेंगे ये चालीसा, समृद्धि होगी प्राप्त और हर काम बनने लगेगा

नमिनाथ भगवान (naminath bhagwan) जैन धर्म के 21वें तीर्थंकर हैं. नमिनाथ भगवान का रोजाना ये चालीसा (shri naminath chalisa) पढ़कर आपको जीवन सन्मार्ग की ओर उन्मुख हो जाता है. हर काम आपका बनने लगता है और इसके साथ ही समृद्धि भी प्राप्त होती है.

author-image
Megha Jain
New Update
Naminath Bhagwan Chalisa

Naminath Bhagwan Chalisa ( Photo Credit : social media )

Advertisment

नमिनाथ भगवान (naminath bhagwan) जैन धर्म के 21वें तीर्थंकर हैं. इनका चालीसा साक्षात कल्पवृक्ष की तरह है. इसका पाठ करने से स्वयं के अंदर अनंत शक्ति को जागृत करना है. लेकिन, इसके लिए ह्रदय की निर्मलता (lord naminath chalisa) और चित्त की पवित्रता की जरूरत है. नमिनाथ भगवान का रोजाना ये चालीसा (shri naminath chalisa) पढ़कर आपको जीवन सन्मार्ग की ओर उन्मुख हो जाता है. हर काम आपका बनने लगता है और इसके साथ ही समृद्धि भी प्राप्त होती है. इतना ही नहीं, लोग आध्यात्मिक उन्नति के भी भागी बन जाती हैं. तो, चलिए पढ़ें ये (naminath bhagvan chalisa) चालीसा - 

यह भी पढ़े : Saturday Tips: शनिवार को न खरीदें ये सामान, रिश्तों में बढ़ जाती है दरार और असफलता लगती है हाथ

नमिनाथ भगवान का चालीसा (naminath bhagwan jain chalisa)

सतत पूज्यनीय भगवान, नमिनाथ जिन महिभावान ।
भक्त करें जो मन में ध्याय, पा जाते मुक्ति-वरदान । 
जय श्री नमिनाथ जिन स्वामी, वसु गुण मण्डित प्रभु प्रणमामि ।
मिथिला नगरी प्रान्त बिहार, श्री विजय राज्य करें हितकर ।
विप्रा देवी महारानी थीं, रूप गुणों की वे खानि थीं ।
कृष्णाश्विन द्वितीया सुखदाता, षोडश स्वप्न देखती माता ।
अपराजित विमान को तजकर, जननी उदर वसे प्रभु आकर ।
कृष्ण असाढ़- दशमी सुखकार, भूतल पर हुआ प्रभु- अवतार ।
आयु सहस दस वर्ष प्रभु की, धनु पन्द्रह अवगाहना उनकी ।
तरुण हुए जब राजकुमार, हुआ विवाह तब आनन्दकार ।
एक दिन भ्रमण करें उपवन में, वर्षा ऋतु में हर्षित मन में ।
नमस्कार करके दो देव, कारण कहने लगे स्वयमेव ।
ज्ञात हुआ है क्षेत्र विदेह में, भावी तीर्थंकर तुम जग में ।
देवों से सुन कर ये बात, राजमहल लौटे नमिनाथ ।
सोच हुआ भव- भव ने भ्रमण का, चिन्तन करते रहे मोचन का ।
परम दिगम्बर व्रत करूँ अर्जन, रत्तनत्रयधन करूँ उपार्जन ।
सुप्रभ सुत को राज सौंपकर, गए चित्रवन ने श्रीजिनवर ।
दशमी असाढ़ मास की कारी, सहस नृपति संग दींक्षाधारी ।
दो दिन का उपवास धारकर, आतम लीन हुए श्री प्रभुवर ।
तीसरे दिन जब किया विहार, भूप वीरपुर दें आहार ।
नौ वर्षों तक तप किया वन में, एक दिन मौलि श्री तरु तल में ।
अनुभूति हुई दिव्याभास, शुक्ल एकादशी मंगसिर मास ।
नमिनाथ हुए ज्ञान के सागर, ज्ञानोत्सव करते सुर आकर ।
समोशरण था सभा विभूषित, मानस्तम्भ थे चार सुशोभित ।
हुआ मौनभंग दिव्य धवनि से, सब दुख दूर हुए अवनि से ।
आत्म पदार्थ से सत्ता सिद्ध, करता तन ने ‘अहम्’ प्रसिद्ध ।
बाह्य़ोन्द्रियों में करण के द्वारा, अनुभव से कर्ता स्वीकारा ।
पर…परिणति से ही यह जीव, चतुर्गति में भ्रमे सदीव ।
रहे नरक-सागर पर्यन्त, सहे भूख – प्यास तिर्यन्च ।
हुआ मनुज तो भी सक्लेश, देवों में भी ईष्या-द्वेष ।
नहीं सुखों का कहीं ठिकाना, सच्चा सुख तो मोक्ष में माना ।
मोक्ष गति का द्वार है एक, नरभव से ही पाये नेक ।
सुन कर मगन हुए सब सुरगण, व्रत धारण करते श्रावक जन ।
हुआ विहार जहाँ भी प्रभु का, हुआ वहीं कल्याण सभी का ।
करते रहे विहार जिनेश, एक मास रही आयु शेष ।
शिखर सम्मेद के ऊपर जाकर, प्रतिमा योग धरा हर्षा कर ।
शुक्ल ध्यान की अग्नि प्रजारी, हने अघाति कर्म दुखकारी ।
अजर… अमर… शाश्वत पद पाया, सुर- नर सबका मन हर्षाया ।
शुभ निर्वाण महोत्सव करते, कूट मित्रधर पूजन करते ।
प्रभु हैं नीलकमल से अलंकृत, हम हों उत्तम फ़ल से उपकृत ।
नमिनाथ स्वामी जगवन्दन, ‘रमेश’ करता प्रभु- अभिवन्दन ।

naminath 21st trithankar naminath bhagwan chalisa naminath jain chalisa naminath bhagwan naminath bhagwan jain chalisa hindi lyrics naminath 21st trithankar chalisa lord naminath chalisa shri naminath chalisa naminath bhagvan chalisa
Advertisment
Advertisment
Advertisment