भगवान विष्णु के मंत्र से ज्यादा शक्तिशाली और चमत्कारी है उनका ये दिव्य पाठ, संतान प्राप्ति से धन प्राप्ति तक सफल करे हर मनोकामना

भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने का सर्वोच्च उपाय है विष्णु चालीसा. विष्णु चालीसा का निरंतर पाठ करने से संतान प्राप्ति, धन प्राप्ति, सम्मान प्राप्ति और ज्ञान वृद्धि जैसे वरदान मिलते हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
भगवान विष्णु के मंत्र से ज्यादा चमत्कारी है उनका ये दिव्य

भगवान विष्णु के मंत्र से ज्यादा चमत्कारी है उनका ये दिव्य( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

हिन्दू मान्यतानुसार भगवान विष्णु त्रिदेवों में से एक हैं. विष्णु जी को सृष्टि का संचालक कहा जाता हैं. मान्यतानुसार जगत का पालन श्री हरि विष्णु जी ही करते हैं. भगवान विष्णु को दया-प्रेम का सागर माना जाता है. विष्णु की पत्नी लक्ष्मी है. विष्णु जी देवी लक्ष्मी के साथ क्षीरसागर में वास करते हैं. सच्चे मन से आराधना करने पर वह व्यक्ति की सारी इच्छाएं पूर्ण करते हैं. इनकी शैय्या शेषनाग है जिसके फन पर यह संसार टिका है. यह अपने भक्तों पर विशेष कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं और उन्हें शुभ फल प्रदान करते हैं. ऐसे में भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने का सर्वोच्च उपाय है विष्णु चालीसा. विष्णु चालीसा का निरंतर पाठ करने से संतान प्राप्ति, धन प्राप्ति, सम्मान प्राप्ति और ज्ञान वृद्धि जैसे वरदान मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें: Amalaki Ekadashi 2022: आमलकी एकादशी का जानें शुभ मुहूर्त, कथा और पूजा विधि, व्रत रखने से होगी मोक्ष की प्राप्ति

।।दोहा।।
विष्णु सुनिए विनय सेवक की चितलाय ।
कीरत कुछ वर्णन करूं दीजै ज्ञान बताय ॥

।।चौपाई।।
नमो विष्णु भगवान खरारी, कष्ट नशावन अखिल बिहारी ।
प्रबल जगत में शक्ति तुम्हारी, त्रिभुवन फैल रही उजियारी ॥

सुन्दर रूप मनोहर सूरत, सरल स्वभाव मोहनी मूरत ।
तन पर पीताम्बर अति सोहत, बैजन्ती माला मन मोहत ॥

शंख चक्र कर गदा बिराजे, देखत दैत्य असुर दल भाजे ।
सत्य धर्म मद लोभ न गाजे, काम क्रोध मद लोभ न छाजे ॥

सन्तभक्त सज्जन मनरंजन, दनुज असुर दुष्टन दल गंजन ।
सुख उपजाय कष्ट सब भंजन, दोष मिटाय करत जन सज्जन ॥

पाप काट भव सिन्धु उतारण,कष्ट नाशकर भक्त उबारण ।
करत अनेक रूप प्रभु धारण,केवल आप भक्ति के कारण ॥

धरणि धेनु बन तुमहिं पुकारा, तब तुम रूप राम का धारा ।
भार उतार असुर दल मारा, रावण आदिक को संहारा ॥

आप वाराह रूप बनाया, हरण्याक्ष को मार गिराया ।
धर मत्स्य तन सिन्धु बनाया, चौदह रतनन को निकलाया ॥

अमिलख असुरन द्वन्द मचाया,रूप मोहनी आप दिखाया ।
देवन को अमृत पान कराया,असुरन को छवि से बहलाया ॥

कूर्म रूप धर सिन्धु मझाया, मन्द्राचल गिरि तुरत उठाया ।
शंकर का तुम फन्द छुड़ाया, भस्मासुर को रूप दिखाया ॥

वेदन को जब असुर डुबाया, कर प्रबन्ध उन्हें ढुढवाया ।
मोहित बनकर खलहि नचाया, उसही कर से भस्म कराया ॥

असुर जलन्धर अति बलदाई, शंकर से उन कीन्ह लडाई ।
हार पार शिव सकल बनाई, कीन सती से छल खल जाई ॥

सुमिरन कीन तुम्हें शिवरानी, बतलाई सब विपत कहानी ।
तब तुम बने मुनीश्वर ज्ञानी, वृन्दा की सब सुरति भुलानी ॥

देखत तीन दनुज शैतानी, वृन्दा आय तुम्हें लपटानी ।
हो स्पर्श धर्म क्षति मानी, हना असुर उर शिव शैतानी ॥

तुमने ध्रुव प्रहलाद उबारे, हिरणाकुश आदिक खल मारे ।
गणिका और अजामिल तारे, बहुत भक्त भव सिन्धु उतारे ॥

हरहु सकल संताप हमारे, कृपा करहु हरि सिरजन हारे ।
देखहुं मैं निज दरश तुम्हारे, दीन बन्धु भक्तन हितकारे ॥

चहत आपका सेवक दर्शन, करहु दया अपनी मधुसूदन ।
जानूं नहीं योग्य जब पूजन, होय यज्ञ स्तुति अनुमोदन ॥

शीलदया सन्तोष सुलक्षण, विदित नहीं व्रतबोध विलक्षण ।
करहुं आपका किस विधि पूजन, कुमति विलोक होत दुख भीषण ॥

करहुं प्रणाम कौन विधिसुमिरण, कौन भांति मैं करहु समर्पण ।
सुर मुनि करत सदा सेवकाई हर्षित रहत परम गति पाई ॥

दीन दुखिन पर सदा सहाई, निज जन जान लेव अपनाई ।
पाप दोष संताप नशाओ, भव बन्धन से मुक्त कराओ ॥

सुत सम्पति दे सुख उपजाओ, निज चरनन का दास बनाओ ।
निगम सदा ये विनय सुनावै, पढ़ै सुनै सो जन सुख पावै ॥

।। दोहा ।।
भक्त हृदय में वास करें पूर्ण कीजिये काज ।
शंख चक्र और गदा पद्म हे विष्णु महाराज ॥

Source : News Nation Bureau

chalisa Shri Vishnu Chalisa krishna चालीसा forty chaupais bhakti gaane bhakti song devotional songs ganesh songs free bhakti gaane bhagti gaane Shri Hari Chalisa Ram Navmi Chalisa Ram Navami Chalisa Ekadasi Chalisa bhagti songs bhakti geet bhakti sangeet
Advertisment
Advertisment
Advertisment