2025 Predictions for Virgo: अगर आप साल शुरू होने से पहले ही ये जान लें कि आने वाला साल आपके लिए कैसा रहने वाला है तो आप पहले से ही उसके लिए बेहतर तैयारियां कर पाएंगे. नवंबर का महीना समाप्त होने को है. दिसंबर के बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी. आर्थिक मामलों से लेकर करियर, प्रेम और स्वास्थ्य के मामले में आपके लिए नया साल कैसा रहने वाला है ये ज्योतिष गणना के आधार पर पहले से ही जाना जा सकता है. कन्या राशि के जातकों के लिए वर्ष 2025 मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. ग्रहों की स्थिति के आधार पर आर्थिक, करियर, प्रेम और स्वास्थ्य से जुड़ी ये भविष्यवाणियां भी जान लें.
आर्थिक स्थिति
वर्ष की शुरुआत में मंगल एकादश भाव में और बृहस्पति नवम भाव में स्थित होंगे जो आय में वृद्धि के संकेत देते हैं. शनि और शुक्र छठे भाव में रहकर खर्चों में वृद्धि का संकेत देते हैं. मई में बृहस्पति दशम भाव में आकर दूसरे भाव को दृष्टि देंगे जिससे बैंक बैलेंस में सुधार होगा. लेकिन केतु के द्वादश भाव में आने से अनावश्यक खर्चों की संभावना बढ़ेगी. वित्तीय संतुलन बनाए रखना आवश्यक होगा.
करियर
सूर्य चतुर्थ भाव में रहकर दशम भाव को दृष्टि देंगे. नौकरी में सुधार और सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग बनेंगे. वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, जिससे कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. वर्ष के उत्तरार्ध में बृहस्पति दशम भाव में आकर करियर में और प्रगति के संकेत देंगे. व्यवसायी जातकों के लिए दीर्घकालिक लाभों को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक संपर्क करना लाभदायक रहेगा.
प्रेम जीवन
साल 2025 की शुरुआत में मंगल की पंचम भाव पर दृष्टि और सूर्य के पंचम भाव में आने से प्रेम संबंधों में तनाव की संभावना है. अहम का टकराव और विवाद हो सकते हैं, जिससे रिश्ते में दरार आ सकती है. बृहस्पति की दृष्टि इन समस्याओं को कम करने में सहायक होगी. मार्च के बाद शनि सप्तम भाव में आकर विवाह के योग बना सकते हैं, जिससे प्रेम विवाह की संभावना बढ़ेगी.
स्वास्थ्य
केतु के आपकी राशि में और राहु के सप्तम भाव में होने से स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की संभावना है. संक्रमण, नेत्र और पैरों से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. बृहस्पति की दृष्टि इन समस्याओं से उबरने में मदद करेगी. साल के उत्तरार्ध में राहु छठे भाव में और शनि सप्तम भाव में आकर स्वास्थ्य में सुधार के संकेत देंगे. जुलाई के बाद स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार होगा.
साल 2025 के उपाय
अगर अपने आने वाले साल से आप बहुत उम्मीदें रख रहे हैं तो आपको साल 2025 में कुछ विशेष उपाय करने से लाभ मिल सकता है. शनिवार को श्री दशरथ कृत नील शनि स्तोत्र का पाठ करें. शुक्रवार को माता महालक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. बुधवार को गौ माता को साबुत मूंग की दाल खिलाएं और जितना हो सके किन्नरों से आशीर्वाद प्राप्त करें. इन उपायों से अगले साल 2025 में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)