Advertisment

सोमनाथ मंदिर के 15 फीट नीचे मिली 3 मंजिला इमारत, पुरातत्व विभाग ने सौंपी रिपोर्ट

एक्सपर्ट्स ने करीब 5 करोड़ रुपए की आधुनिक मशीनों से मंदिर के नीचे जांच की थी. जमीन के नीचे करीब 12 मीटर तक GPR इन्वेस्टिगेशन करने पर पता चला कि नीचे भी एक पक्की इमारत है और उसका एक प्रवेश द्वार भी है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
somnath same

सोमनाथ मंदिर( Photo Credit : https://www.somnath.org/)

Advertisment

बारह ज्योतिर्लिंग में से एक सोमनाथ मंदिर के नीचे भी 3 मंजिला इमारत का पता चला है. IIT गांधीनगर और 4 सहयोगी संस्थाओं के ऑर्कियोलॉजी एक्सपर्ट्स ने इसका पता लगाया है. प्रधानमंत्री और सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी नरेंद्र मोदी के आदेश पर यह जांच की गई. करीब एक साल पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में हुई एक मीटिंग में ऑर्कियोलॉजी विभाग को जांच के आदेश दिए थे.

मंदिर के नीचे L शेप की इमारत
पुरातत्व विभाग की एक साल की जांच के बाद 32 पेजों की एक रिपोर्ट तैयार कर सोमनाथ ट्रस्ट को सौंपी गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मंदिर के नीचे L शेप की एक और इमारत है. यह भी पता लगा है कि सोमनाथ मंदिर के दिग्विजय द्वार से कुछ दूरी पर ही स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टेच्यू के आस-पास बौद्ध गुफाएं भी हैं.

साइंटिफिक तरीके से तैयार की गई है रिपोर्ट
एक्सपर्ट्स ने करीब 5 करोड़ रुपए की आधुनिक मशीनों से मंदिर के नीचे जांच की थी. जमीन के नीचे करीब 12 मीटर तक GPR इन्वेस्टिगेशन करने पर पता चला कि नीचे भी एक पक्की इमारत है और उसका एक प्रवेश द्वार भी है.

5 राजाओं ने कराया मंदिर का जीर्णोद्धा
बताया जाता है कि सबसे पहले एक मंदिर अस्तित्व में था. दूसरी बार सातवीं सदी में वल्लभी के मैत्रक राजाओं ने मंदिर बनवाया. आठवीं सदी में सिन्ध के अरबी गवर्नर जुनायद ने इसे तोड़ने के लिए अपनी सेना भेजी थी. इसके बाद प्रतिहार राजा नागभट्ट ने 815 ईसवीं में इसे तीसरी बार बनवाया. इसके अवशेषों पर मालवा के राजा भोज और गुजरात के राजा भीमदेव ने चौथी बार निर्माण करवाया. पांचवां निर्माण 1169 में गुजरात के राजा कुमार पाल ने करवाया था.

मौजूदा मंदिर सरदार वल्लभ भाई पटेल की देन
मुगल बादशाह औरंगजेब ने 1706 में फिर से मंदिर को गिरा दिया था. जूनागढ़ रियासत को भारत का हिस्सा बनाने के बाद तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जुलाई 1947 में सोमनाथ मंदिर को फिर से बनाने का आदेश दिया था. नया मंदिर 1951 में बनकर तैयार हुआ.

Source : News Nation Bureau

somnath temple Somnath mandir Archaeological Survey of India Somnath IIT Archaeological Department
Advertisment
Advertisment
Advertisment