Maa Lakshmi Upay: माता लक्ष्मी की कृपा का इंतज़ार तो सबको होता है लेकिन थोड़ी मेहनत अगर आप करें तो उनकी कृपा आप तक पहुंचने में भी देर नहीं लगेगी. हम बात कर रहे हैं माता लक्ष्मी के महाउपायों के बारे में. धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए आप उनकी पूजा पाठ तो करते ही होंगे लेकिन ये महाउपाय आपके जीवन में धन की वर्षा कर सकते हैं. अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, कर्ज़ा चढ़ता ही जा रहा है उतरने का नाम नहीं ले रहा या फिर आमदन कम होती जा रही है. तो आप ये उपाय करें. जिन लोगों के पास आय को कोई साधन नहीं है उनके लिए भी ये लक्ष्मी माता के ये उपाय कारगार साबित हो सकते हैं.
मनचाह वरदान पाना चाहते हैं तो किसी भी बृहस्पतिवार को बाजार से जलकुंभी लाएं और उसे पीले कपड़े में बांधकर घर में कहीं लटका दें. लेकिन इसे बार-बार छूएं नहीं. एक सप्ताह के बाद इसे बदल कर नई कुंभी ऐसे ही बांध दें। इस तरह 7 गुरुवार करें. यह निष्ठा से करेंगे तो ईश्वर आपकी इच्छा जरुर पूरी करेंगे.
क्या आपके घर में पैसे की कमी बढ़ती जा रही है तो घर के उत्तर-पश्चिम के कोण में सुन्दर से मिट्टी के बर्तन में कुछ सिक्के, लाल कपड़े में बांध कर रखें. फिर बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें. ऐसा करने से घर में धन का अभाव नहीं रहेगा.
क्या आपके घर में लक्ष्मी का वास नहीं है तो पीपल की छाया में खड़े रह कर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी तथा दूध मिला कर पीपल के पेड़ की जड़ में डालने से घर में लम्बे समय तक सुख-समृद्धि रहती है और लक्ष्मी का वास होता है.
क्या आपको अपनी आमदनी को तेजी से बढ़ाना है. हर मंगलवार को 11 पीपल के पत्ते लें. उनको गंगाजल से अच्छी तरह धोकर लाल चन्दन से हर पत्ते पर 7 बार राम लिखें. इसके बाद हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं तथा वहां प्रसाद बाटें और इस मंत्र का जाप जितना कर सकते हो करें.
'जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो गुरू देव की नांई´ 7 मंगलवार लगातार जप करें. इस उपाय के बारे में किसी से चर्चा ना करें.
क्या घर में बार-बार तंगी हो जाती है तो एक मछलीघर जिसमें 8 सुनहरी और एक काली मछ्ली हो रखें. इसको उत्तर या उत्तरपूर्व की ओर रखें . यदि कोई मछ्ली मर जाए तो उसको निकाल कर नई मछ्ली लाकर उसमें डाल दें.
ये सारी जानकारी धार्मिक मान्यताओं (religion news in hindi) और ज्योतिष शास्त्र में दिए उपायों के अनुसार है. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता.