6 Fingers in Hand Indications: आपने अपने आसपास कई ऐसे लोग देखे होंगे, जिनके हाथ में 6 उंगलियां होती है. आप अक्सर इसे कोई शारीरिक विकार मानकर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथ में 6 उंगली होने के पीछे कई खास संकेत छिपे होते हैं. सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) में इस बारे में उल्लेख किया गया है. सामुद्रिक शास्त्र बुध के प्रभाव के कारण 6 उंगलियों वाले लोग तीव्र बुद्धि वाले माने जाते हैं. ऐसे लोग सभी क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करते हैं. इन लोगों के कार्य करने की क्षमता बाकी लोगों के मुकाबले तेज होती है.
यह भी पढ़ें: Benefits Of Going Temple: रोज मंदिर जाना सिर्फ कोई आदत नहीं, बड़े बड़े चमत्कारी लाभों से है भरपूर
माने जाते हैं भाग्यशाली
हाथ में 6 उंगली वाले लोगों को भाग्यशाली माना जाता है. ऐसे लोग अक्सर दूसरों के काम की आलोचना करते हैं, जिससे उन्हें अपने कार्यों में सुधार करने में मदद मिलती है. हालांकि कई बार उनकी यह आदत उल्टी भी पड़ जाती है.
कार्यों में बनाए रखते हैं संतुलन
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हाथ में 6 उंगलियां रखने वाले अपने विभिन्न कार्यों में संतुलन बनाए रखने में महारत रखते हैं. वे दिमाग से काफी तेज माने जाते हैं और अपनी बुद्धि का सदुपयोग करना जानते हैं.
घूमने-फिरने के होते हैं शौकीन
धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक ऐसे लोगों को घूमने फिरने का काफी शौक होता है. हाथ में 6 उंगलियों वाले लोग अपनी मेहनत और ईमानदारी से पैसा कमाना पसंद करते हैं. ऐसे लोग अच्छे खिलाड़ी और कलाकार भी सिद्ध होते हैं.
बुध और शुक्र का होता है प्रभाव
समुद्र शास्त्र में कहा गया है कि जिन लोगों के हाथ या पैर की छोटी उंगली के पास अतिरिक्त उंगली होती है उस पर बुध पर्वत का अधिक प्रभाव रहता है. वहीं जिन लोगों के अंगूठे के पास अतिरिक्त उंगली होती है, उस पर शुक्र पर्वत का अधिक प्रभाव रहता है.