Nazar Dosh Remedies: क्या आप भी बुरी नज़र से परेशान हैं. कभी आपके पति को बुरी नज़र लगती है और आपके झगड़े शुरु हो जाते हैं या आपके पति की कामकाज पर बुरे प्रभाव नज़र आने लगते हैं. घर की खुशियों को किसी की बुरी नज़र लगी है या फिर आपका बच्चा नज़र दोष के परेशान है. किसी भी तरह की नज़र को उतारने का अलग उपाय होता है. हम आपको नजर दोष के 8 अचूक उपाय बता रहे हैं. आप अपनी परेशानी के अनुसार इनमें से कोई एक उपाय कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि बुरी नजर कैसे उतारते हैं.
नारियल को काले कपड़े में बांधकर सिलकर घर से बाहर लटका दें. घर पर बुरी नजर का प्रभाव नहीं पड़ेगा. जो भी व्यक्ति आपके घर में प्रवेश करेगा उसकी बुरी ऊर्जा उस घर के बाहर ही रहेगी.
थोड़ी सी साबुत फिटकरी लेकर नजर लगी दुकान पर से 31 बार उसारें. फिर किसी चौराहे पर जाकर उसे उत्तर दिशा में फेंककर पीछे देखें बिना लौट जाएं. दुकान पर लगी नजर दूर हो जाएगी. आपके कामकाज चलने लगेंगे.
थोड़ी सी राई, नमक, आटा और सात सूखी लाल मिर्च लेकर नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति के सिर पर सात-बार घुमाकर आग में डाल दें. नजरदोष होने से मिर्च जलने पर गन्ध नहीं आएगी. अगर ऐसा होता है तो समझ लें कि बुरी नज़र उतर गयी है.
घर के पास पेड़ की जड़ में शाम को थोड़ा सा कच्चा दूध डाल दें,फिर गुलाब की अगरबत्ती जलाएं. नजरदोष दूर हो जाएगा. आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
मंगलवार को हनुमान मन्दिर जाकर हनुमान जी के कन्धे का सिंदूर लाकर लगाने से बुरी नजर का प्रभाव दूर हो जाता है. आपका हर बिगड़ा काम बनने लगेगे.
पुराने कपड़े की सात चिंदियां लेकर सिर पर से 21 बार उसारकर आग में जलाने से बच्चे को लगी नजर समाप्त हो जाती है. आपका बच्चे पहले की तरह खुश रहने लगता है.
पीली कौड़ी में छेद करके बच्चे को पहनाने से उसे नजर नहीं लगती.
नए मकान की चौखट पर काले धागे से पीली कौड़ी बांधने से उस पर बुरी नजर नहीं लगती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau