कड़ी सुरक्षा के बीच 6 दिन में 80,000 तीर्थयात्रियों ने की अमरनाथ यात्रा

40 दिवसीय यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और 7 अगस्त तक चलेगी, 2.30 लाख यात्रियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
कड़ी सुरक्षा के बीच 6 दिन में 80,000 तीर्थयात्रियों ने की अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो)

Advertisment

आंतकी हमले की धमकियों के बावजूद लोगों में अमरनाथ यात्रा का उत्साह देखने को मिल रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 29 जून से शुरू हुई बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए भक्तों का जत्था लगातार रवाना हो रहा है। बीते छह दिनों में लगभग 80,000 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ यात्रा की है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 3,389 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ की यात्रा के लिए रवाना हुआ।

अर्धसैनिक बलों के साथ 102 वाहनों में सवार यह काफिला सुबह 4.05 बजे भगवती नगर यात्री निवास से रवाना किया गया।अधिकारी ने बताया, "इनमें से 2,253 पहलगाम आधार शिविर जाएंगे जबकि 1,136 बालटाल आधार शिविर जाएंगे।"

और पढ़े: अमरनाथ यात्रा : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे चप्पे पर रहेगी तीसरे आंख की नजर

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को यात्रा के छठे दिन 16,000 तीर्थयात्रियों ने बर्फानी बाबा के दर्शन किए। बता दे की इस साल इस पवित्र यात्रा के लिए लगभग 2.30 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है|
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानो को मिलकर 35,000 से 40,000 सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है|

यह 40 दिवसीय यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और 7 अगस्त तक चलेगी।

और पढ़े: Sawan 2017: जानिए, इस बार क्यों बेहद खास है यह महीना

Source : IANS

jammu-kashmir amarnath yatra pahalgam Shrine Board Pilgrimage Terropr Threats
Advertisment
Advertisment
Advertisment