9 Colours of Navratri: 15 अक्टूबर से माता के नवरात्रे शुरु हो रहे हैं. हर दिन विशेष माता की पूजा होती है और उनका एक विशेष रंग होता है. अगर आप रंगों को ध्यान में रखते हुए माता की पूजा करते हैं तो इससे आपको देवी माता की कृपा मिलती है. पहला दिन माता शैलपुत्री का होता है तो दूसरा मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना करने के लिए शुभ माना जाता है. इसी तरह से हर माता के अपने रंग होते हैं उनसे विशेष लाभ मिलता है और नवरात्र के हर दिन माता के अलग बीज मंत्र भी होते हैं. तो आप अगर नवरात्रि आने से पहले ही रंगों के बारे में जान लेंगे तो उसी के हिसाब से आप हर नवरात्रि की खास तैयारी करेंगे.
नवरात्रि के 9 दिनों के ये हैं 9 रंग
- नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस दिन पीला रंग पहनना शुभ माना जाता है. इसीलिए नवरात्रि की शुरुआत पीले रंग के कपड़ों से करें.
- नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को पूजा जाता है. इस दिन के लिए हरा रंग होता है. इसीलिए नवरात्रि के दूसरे दिन किसी भी प्रकार का हरा रंग पहनें, लेकिन अगर गाढ़ा हरा रंग हो तो और भी बेहतर होगा.
- नवरात्रि के तीसरे दिन हल्का भूरा रंग पहनें. मां चंद्रघंटा की पूजा करते वक्त आप इस रंग का कोई भी वस्त्र पहन सकते हैं.
- नवरात्रि के चौथे दिन संतरी रंग के कपड़े पहनें. कूष्माण्डा माता का यह रंग उत्सव की रौनक को बढ़ा देता है.
- भक्तों की सारी इच्छाएं पूरी करने वाली स्कंदमाता के दिन सफेद रंग पहनें. इन्हें मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता के नाम से भी जाना जाता है.
- पांचवे दिन पूजी जाने वाली माता कात्यायनी का मनपसंद रंग है लाल. इस दिन माता की पूजा करते वक्त लाल रंग पहनें.
- नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा जाती है. इस दिन नीला रंग पहनना शुभ माना जाता है.
- महागौरी की पूजा करते वक्त गुलाबी रंग पहनना शुभ माना जाता है. अष्टमी की पूजा और कन्या भोज करवाते इसी रंग को पहनें.
- नवरात्रि के आखिरी दिन पूजी जाती हैं माता सिद्धिदात्री , इन्हें बैंगनी रंग बेहद पसंद होता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)