Advertisment

Chanakya Niti: दुश्मन से भी खतरनाक हो सकते हैं ऐसे मित्र, चाणक्य नीति से पहचानें अपना सच्चा दोस्त

Chanakya Niti: क्या आपके पास भी है सच्चा दोस्त... कैसे पहचाने आपका दोस्त आपके लिए सच्चा मित्र है या नहीं

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Chanakya Niti

Chanakya Niti( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Chanakya Niti: चाणक्य, भारतीय इतिहास में एक ब्राह्मण पंडित, राजनीतिक नीति विद्वान और भारतीय राजनीति के एक महान विचारक थे. उन्होंने भारतीय राजनीति के लिए अपने अद्भुत नीतिशास्त्र के जरिए अपनी विचारधारा बतायी. उनकी नीति और अनुशासन पर आधारित उदाहरणों में दोस्तों के बारे में कुछ ऐसी अमूल्य बातें हैं जो सभी लोगों को जरुर जाननी चाहिए. चाणक्य नीति में दुश्मन से भी खतरनाक दोस्तों के लिए कुछ ऐसे उपदेश दिए गए हैं जो उन सभी लोगों को जानने चाहिए जो ज्यादातर दोस्तों से घिरे रहते हैं. चाणक्य (Chanakya) ने अपनी विचारधारा को अपने प्रसिद्ध ग्रंथ 'अर्थशास्त्र' और 'चाणक्य नीति' में भी व्यक्त किया. प्रसिद्ध चाणक्य के विचारों में एक सच्चा मित्र कौन है आइए जानते हैं. 

सच्चे मित्र की पहचान

चाणक्य ने सिद्ध किया कि एक सच्चा मित्र हमारे बदलते समय में भी हमारे साथ खड़ा रहता है. वह हमारे अच्छे और बुरे दिनों में साथ देता है और हमें सहायता करता है. इसलिए हमें सच्चे मित्र को पहचानने और उसके साथ समय बिताने पर ध्यान देना चाहिए. आप अपने सच्चे दोस्त की जितनी इज्जत और कद्र करते हैं आपकी दोस्ती उतनी ही गहरी होती है. 

मित्र की रक्षा

चाणक्य ने सिखाया है कि दोस्तों की रक्षा करना हमारा धर्म है. एक सच्चा मित्र खुशियों और संकटों में साथ देता है, और हमें उसका साथ निभाना चाहिए. अगर वो किसी मुसीबत में ना फंसे इससे उसकी रक्षा करना भी एक सच्चे दोस्त का ही काम है. 

दोस्तों की प्रशंसा

चाणक्य ने दोस्तों की ज्यादा प्रशंसा करने और समर्थन करने की महत्वता बतायी है. मित्रों के साथ सामंजस्यपूर्ण रिश्ते बनाए रखने के लिए, हमें उनका सम्मान करना और उन्हें समर्थन प्रदान करना चाहिए. अपने दोस्त पर विश्वास रखना ही सच्चे दोस्त का सबसे बड़ा धर्म है. 

दोस्तों के साथ सलाह करने वाला

चाणक्य ने दोस्तों के साथ सलाहांगन करने की चेतावनी दी है. एक सच्चा मित्र हमारे लिए हमेशा अच्छे और ईमानदार सलाह देता है. हमें उसके सलाह को महत्व देना चाहिए और उसके नुस्खों पर विचार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Til Ka Samudrik Shastra: चंचल तिल और शत्रु तिल क्या होता है, जानिए अपने शरीर के तिलों के नाम और उनसे मिलने वाले संकेत

विश्वासघात करने वाले से दूरी बनाएं

चाणक्य ने सिखाया है कि विश्वासघात करने वाले व्यक्ति से हमें दूर रहना चाहिए. एक सच्चा मित्र हमेशा ईमानदारी से हमारे साथ रहता है और हमें विश्वास का मूल्य देता है. अगर कोई दोस्त एक बार विश्वासघात करता है तो उसे सदेव के लिए त्यागने में ही भलाई है या उससे उचित दूरी बनाए रखना ही समझदारी है. 

तो आप अगर अपने सच्चे दोस्त पर अब तक फर्क महसूस करते थे या किसी का सच्चा दोस्त होने का दावा करते थे तो अब आप इन गुणों को उसमें या अपने में एक बार ध्यान से देखें. जीवन में अच्छा दोस्त होना बहुत जरुरी होता है. किसी के कई सच्चे दोस्त होते हैं तो किसी का सिर्फ एक सच्चा दोस्त ही होता है. तो कुछ लोगों को जीवनभर एक भी सच्चा दोस्त नहीं मिलता... ऐसे में जिनको कभी सच्चा दोस्त नहीं मिला हो सकता है कि उन्हें सही पहचान ना हो या फिर उन्हीं में सच्चे दोस्त के गुण ना हों. 

इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ जुड़े रहिए. 

Source : News Nation Bureau

Chanakya Niti chanakya niti for friends
Advertisment
Advertisment
Advertisment