Samudrik Shastra: हर किसी के हाथ की उंगलियों की शेप अलग होती है. किसी के हाथ में मोटी उंगली होती है तो किसी के हाथ में पतली उंगली होती है, कुछ लोगों के हाथों की उंगलियां छोटी होती हैं. ऐसे ही आपके हाथ की उंगलियों की शेप भी अलग होगी. आपके घर में, आसपास में, दोस्तों में या ऑफिस में जब आप देखते हैं तो शायद इसका कारण ना समझ पाएं. लेकिन अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इन्हें देखकर किसी के बारे में क्या बात पता लगा सकते हैं. जिस तरह से ज्योतिषशास्त्र में कुंडली देखकर किसी के बारे में कई बातों का पता लगाया जा सकता है उसी तरह से समुद्र शास्त्र में आप उसके शरीर की बनावट देखने के बाद उसके बारे में काफी कुछ बता सकते हैं. तो आइए जानते हैं किस तरह की उंगलियों का क्या मतलब होता है और उन लोगों के लिए किस तरह का बिज़नेस बेस्ट होता है.
पतली उंगलियों वाले लोग
बहुत ही रचनात्मक और बुद्धिमान होते हैं पतली उंगली वाले लोग. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की उंगलियां पतली होती हैं ऐसा माना जाता है कि वो औरों के मुकाबले कम बीमार होते हैं. ये अपने दम पर जीवन में आगे बढ़ते हैं और किसी दूसरे पर यकीन करने से पहले ये खुद पर यकीन करते हैं. दूसरों से उम्मीद रखना इसके स्वभाव में नहीं होता. ऐसे लोग रिश्तों को अच्छे से संभालते हैं और दूसरों के सुख-दुख में हमेशा उनका साथ देते हैं. खुले दिमाग के ये लोग मस्ती में जीना पसंद करते हैं. पैसों के मामले में इनका दीमाग बहुत तेज होता है ये बुद्धिमता का इस्तेमाल कर अपने हाथों की उंगलियों पर लोगों को आसानी से नचा लेते हैं. बिज़नेस इन जैसे लोगों के लिए ही बना है. इन्हें हर चीज़ में सफलता मिलती है.
मोटी उंगलियों वाले लोग
समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के हाथों की उंगलियां मोटी होती हैं ऐसे लोग थोड़े कंजूस होते हैं और भविष्य के लिए हमेशा पैसा बचाकर चलना इन्हें पसंद होता है. हर रिश्ते को पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हैं. ये किसी के साथ अगर बिज़नेस करते हैं तो उसके बेस्ट पार्टनर साबित होते हैं. हालांकि इनका स्वभाव थोड़ा गुस्सैल होता है लेकिन लेनदेन के मामले में इनका विशलेषण हमेशा सटीक होता है. ये शेयर मार्केट में भी अच्छा कर सकते हैं. इन्हें अगर छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आता है तो इन्हें कंट्रोल करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Samudra Shastra: समुद्र शास्त्र के अनुसार इस तरह आंखों के रंग से पहचानें व्यक्ति का स्वभाव
छोटी उंगलियों वाले लोग
अमीरों की तरह ज़िंदगी जीने के सपने देखने वाले ये लोग थोड़े आलसी होते हैं. हालांकि इन्हें जीवन में सारे ऐशो आराम चाहिए. हर महंगा शौक इन्हें होता है. पैसे खर्च करने के मामले में भी इनके हाथ में कंट्रोल नहीं होता. ऐसे लोगों की अगर कनिष्ठा यानि सबसे छोटी उंगली सुंदर होती है तो ये बिज़नेस में भी काफी मुनाफा कमाते हैं. ऐसे लोगों को सर्वगुण संपन्न कहा जाता है. ये आर्ट और ज्ञान से जीवन में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाते हैं. हालांकि इन्हें किसी भी तरह के बिज़नेस को करने से बचना चाहिए लेकिन फिर भी किसी की सलाह या किसी के साथ मिलकर ये काम कर सकते हैं. अकेले बिज़नेस करना इनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
मध्यमा उंगली वाले लोग
ये लोग बिज़नेस के लिए ही बने हैं और अगर ये नौकरी भी करते हैं तो उच्च पद पर जल्द पहुंच जाते हैं. मेहनत करना, काम के प्रति ईमानदार रहना, और दूसरों का सम्मान करना इन्हें अच्छे से आता है. ये जो भी काम करते हैं उसे पूरी लगन के साथ करते हैं. ये हर मुश्किल परिस्थिति का सामना अपनी सूझबूझ से अच्छी तरह कर लेते हैं. ऐसे में किसी भी तरह का बिज़नेस जिसमें बड़ा रिस्क हो ये उसमें में भी कामयाब हो सकते हैं. ये हमेशा मेहनत से ही धन अर्जित करते हैं. इनके साथ अगर कोई पार्टनरशिप करता है तो वो हमेशा फायदे में ही रहता है.
यह भी पढ़ें: Mole on The Face: चेहरे के ये 6 तिल होते हैं बेहद भाग्यशाली, जानें आपके फेस पर ये तिल है या नहीं
समुद्र शास्त्र में इसे अंग शास्त्र भी कहा जाता है अब आप अपने या अपने साथ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति की उंगली देखकर उसके बारे में कई बातों का आसानी से पता लगा सकते हैं. ये सारी जानकारी इंटरनेट पर आधारित ज्ञान से दी गयी है. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता.