Foot Shape Personality: पैरों की शेप में छिपा है आपका भाग्य, समुद्रशास्त्र के अनुसार जानें कितने भाग्यशाली हैं आप

Foot Shape Personality: समुद्रशास्त्र के अनुसार किसी के पैरों की शेप को देखकर आप उसके बारे में क्या पता लगा सकते हैं आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
according to samudrik shastra know your fate from the shape of your feet

Foot Shape Personality( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Foot Shape Personality: क्या आप जानते हैं कि आप किसी के पैरों की तरफ देखकर उसके बारे में क्या-क्या जान सकते हैं? वो गुस्सैल है या हंसमुख मिजाज़ का है, वो आपके काम आएगा या मतलबी निकलेगा, उसका भाग्या उसका साथ देगा या नहीं, उसके कदम कितने शुभ है... ये सारी बातें आप किसी के भी पैरों को देखकर आसानी से जान सकते हैं. समुद्रशास्त्र में व्यक्ति के पैरों की शेप के अनुसार उसके ज़िंदगी से जुड़ी कई बातों के बारे में कैसे पता लगाया जा सकता है इस बारे में बताया गया है. पैरों की शेप कितनी तरह की होती है और किस शेप का क्या अर्थ है आइए जानते हैं. 

गुस्सैल होते हैं ऐसे लोग 

जिन लोगों के पैरों में अंगूठे से घटते क्रम में उंगलियां होती हैं, वे लोग दूसरों पर हावी हो ना चाहते हैं... ऐसे पैर का शेप व्यक्ति को अधिकार जताने वाला बनाता है। इस प्रकार के पैर वाले लोग यही चाहते हैं कि हर जगह उन्हें पूरा मान-सम्मान मिले और उनकी बात सब लोग माने. कोई इनकी इच्छा की विरुद्ध गया नहीं की ये गुस्सा हो जाते हैं.

सबके फेवरेट होते हैं ऐसे लोग 

जिन लोगों के पैर में अंगूठा और उसके पास की दो उंगलियां बराबर हों और बाकी उंगलियां छोटी हों तो व्यक्ति कठिन परिश्रम करने वाला होता है. ऐसे लोग अपने मेहनत के बल पर काम में सफलता प्राप्त करते हैं. ऐसे पैर वाले इंसान दूसरों के काम की तारीफ करते हैं. और काम करने वाले लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं.

publive-image

इन्हें मिलती है सारी सुख सुविधाएं

जि न लो गों के पैरोंपैरों में अंगूठे के पास वाली उंगली अधिक बड़ी होती हैं और बाकी उंगलियां छोटी होती हैं, वे लोग किसी भी काम को यूनीक तरीके से करना पसंद करते हैं. काम के लिए इनकी प्लानिंग बहुत अलग तरह की होती है।  अपनी प्लानिंग के बल पर इन्हें विशेष स्थान भी मिलता है. घर-परिवार में भी इन लोगों को विशेष सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं.

विरोधियों पर शांति से जीत हासिल करते हैं ये लोग

जिन लोगों के पैर में अंगूठा लंबा और बाकी उंगलियां छोटी हों और उंगलियों की लंबाई बराबर हो तो व्यक्ति कूल माइंड होता है. इन्हें किसी भी काम को ठंडे दिमाग से करना पसंद होता है. ये लोग कभी भी एकदम से गुस्से में नहीं आते. ये लोग विरोधियों पर शांति के साथ ही जीत हासिल करते हैं. कभी-कभी आलसी भी हो जाते हैं. इसलिए इनके काम में अक्सर देरी होती है.

हमेशा खुश रहते हैं ये लोग

जिन लोगों के पैरों में अंगूठे के पास वाली उंगली ज्यादा लंबी होती है... दूसरी उंगली थोड़ी छोटी और बाकी उंगलियां और छोटी हों तो व्यक्ति एनरजेटिक होता है. ये किसी भी काम को पूरे जोश और ऊर्जा के साथ पूरा करते हैं. क्रेजी होने की वजह से इन्हें पागलपन और मस्ती करना भी काफी पसंद होता है. ये लोग जीवन का पूरी तरह आनंद लेते हैं. हमेशा प्रसन्न रहते हैं और दूसरों को खुश रखने का प्रयास करते हैं।

Source : News Nation Bureau

Samudrik Shastra Foot Shape Personality
Advertisment
Advertisment
Advertisment