Money Vastu Tips: आजकल हर घर का यही रोना है कि आमदनी अट्ठनी है और खर्चा रुपया है. दरअसल महंगाई की मार तो सब पर बराबर की पड़ रही है लेकिन फिर भी हमें अपनी जेब के हिसाब से अपने खर्चों पर ध्यान देना चाहिए. लेकिन फिर भी लाख समझदारी के बाद आपकी लाख कोशिशों के बाद भी हर महीने ऐसे अनचाहे खर्चे अचानक से आते है जो आपकी जेब पर असर डालते हैं तो हो सकता है की आपके पैसों का वास्तु खराब हो. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप पैसे रखने में सही दिशा का प्रयोग नहीं करते तो आपके व्यर्थ खर्चे होते हैं. आप अपने जरुरी काम के अलावा और दूसरी ऐसी चीज़ों पर खर्च करते हैं जिसके लिए आपको अफसोस होता है. अगर आप अपने पैसों को वास्तु के हिसाब से रखेंगे तो ना सिर्फ आमदनी के हिसाब से आपका खर्च होगा बल्कि आपकी बचत होनी भी शुरु हो जाएगी.
घर में पैसा कौन सी दिशा में रखना चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप सही दिशा में पैसे नहीं रखते तो पैसे कभी नहीं बचते. आपके व्यर्थ खर्चे होते हैं और कंगाली के असार भी बनने लगते हैं. वास्तु के अनुसार आपको दक्षिण-पश्चिम दिशा में पैसे रखने चाहिए. आप तिजोरी को ऐसी दिशा में भी रख सकते हैं जिसका दरवाजा उत्तर की ओर खुले. ऐसा करने से आपके व्यर्थ के खर्चे नहीं होगें और बचत होनी भी शुरु हो जाएगी.
पर्स में गलती से भी ये ना रखें
बहुत लोगों की आदत होती है कि वो अपने बटुए में अनावश्यक चीज़ें रखते हैं. पैसों के अलावा जब आप पर्स में क्रेडिट कार्ड या ऐसे कागज भर लेते हैं जिसमें लेन देन लिखा हो या फिर जिसकी जरुरत ना हो तो आपकी धन वृद्धि में कमी आती है. पैसे कभी नहीं रुकते और इतनी तेज़ी से खर्च होते हैं कि आप हमेशा कर्ज़े में ही डूबे रहते हैं.
इस तरह ना करें पैसों की गिनती
पैसा गिनते समय अगर आप अपनी ऊंगली पर थूक लगाकर नोट गिनते हैं तो इससे आप कभी पैसा नहीं बचा पाएंगे. एक तो ऐसा करने में मां लक्ष्मी की कृपा आप पर नहीं बनेगी और दूसरा वायरस और प्रदूषण के कारण आपके बीमार होने के असार भी बन सकते हैं. कभी भी ऊंगली पर थूक लगाकर नोट नहीं गिनें इससे आप इन्हें जोड़ने की बजाए व्यर्थ खो बैठेंगे.
Source : News Nation Bureau