Gold Jewellery Vastu Tips: वास्तुशास्त्र का हमारी ज़िंदगी पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है. अगर आप वास्तु के नियमों का पालन करते हैं तो इससे आपके भविष्य में तरक्की के मार्ग भी खुलते जाते हैं. सोने का गहने भारतीय समाज में थोड़े बहुत हर घर में होते हैं. धन लक्ष्मी की कृपा बनाने के लिए इसे आपको किस दिशा में रखना चाहिए. धन के देवता कुबेर की दिशा कौन सी है, किस शुभ मुहूर्त में गहने खरीदने चाहिए और इससे भी जरुरी बात अगर आप सोने के गहने पहनते हैं तो क्या इसे पहनकर रात को सोने से आपको कोई नुकसान होता है या फिर कोई फायदा ये सब हम आपको इस स्टोरी में बता रहे हैं.
किसी दिशा में रखें सोने के गहने
पूर्व दिशा में घर की संपत्ति और तिजोरी रखना बहुत शुभ होता है. लेकिन गहने भारी सामान में गिने जाते हैं. और किसी भी कीमती चीज़ को दक्षिण में रखना शुभ माना जाता है इससे उनमें वृद्धि होती है. तो आप सोने के गहनों को दक्षिण दिशा में ही रखें, क्योंकि इस दिशा को धन और सुख की वृद्धि के लिए शुभ माना जाता है.
सोने के गहनों का शुभ-अशुभ
अगर आप किसी ऐसी अलमारी या तिजोरी में रखते हैं जिसका दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुलता है तो ये और भी शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार रुपये पैसे के लिए उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है. सोने के गहनों को बिस्तर या टूटे हुए वस्तुओं के नजदीक न रखें, क्योंकि इससे धन का नुकसान हो सकता है.
गलती से भी इस दिशा में ना रखें गहनें
अगर आप गलती से भी घर की पश्चिम दिशा में अपने सोने के गहने रखते हैं तो इससे घर के मुखिया को कमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है.
सोने के गहने रखने वाले कमरे का रंग
जिस जगह आप गहने और तिजोरी रखते हैं उस कमरे का रंग आपको सफेद या क्रीम रखना चाहिए.
कैसे संभालें सोने के गहने
गहनों को अलग-अलग पिस्टन बॉक्स में रखने से उनकी चमक बनी रहती है और उन्हें किसी प्रकार का डैमेज नहीं होता. चाहे आपके पास छोटा सा सोने का गहना हो या बड़ा सोने का गहना, उन्हें एक अलग अलमारी में रखना अच्छा होता है. इससे उनकी सुरक्षा बनी रहती है.
पहनने से पहले ऐसे करें पूजा
सोने के गहने अगर किसी विशेष अवसर के लिए हैं, तो उन्हें पहनने से पहले पवित्र जगह पर धार्मिक रीति अनुसार पूजा करें. इन टिप्स को अपनाकर आप सोने के गहने को शुभ अवसर पर सुरक्षित रख सकते हैं और वास्तु के सिद्धांतों के अनुसार धन और समृद्धि की वृद्धि कर सकते हैं.
सोने के गहनों का शुभ मुहूर्त
दीपावली, अक्षय तृतीया, पुष्य नक्षत्र, गुरु पुष्य योग में सोने के गहने खरीदना शुभ माना जाता है. इससे आने वाले समय में आपकी तरक्की होती है. गहना खरीदने के बाद उसकी पूजा जरूर करें.
क्या सोते समय पहने रखें सोने के गहने
वास्तु शास्त्र में सोते समय गहने पहनने को शुभ नहीं माना गया है, क्योंकि इससे गहनों के नुकसान का खतरा होता है और व्यक्ति की नींद भी प्रभावित हो सकती है. सोने के गहने को सोते समय निकालना और रखना अच्छा होता है. सोते समय गहने पहनने से उनमें रसायनिक प्रक्रिया बढ़ सकती है और यह आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानकारी हो सकता है. इसलिए, सोते समय सोने के गहने पहनने से बचें और उन्हें सुरक्षित जगह पर रखें.
अगर आपको सोने के गहने पहनने में संबंधित कोई धार्मिक या परंपरागत कारण है, तो आप अपने धार्मिक विश्वासों का पालन कर सकते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय सोने के गहने पहनना शुभ नहीं होता है.
Source : News Nation Bureau