Advertisment

Adhik mass 2020: मलमास में भगवान विष्षु की इन मंत्रों के साथ करें अराधना, मिलेगा शुभ फल

हर तीन साल में आने वाले अधिक मास के कुछ खास नियम हैं, जिनका पालन करने से भगवान विष्णु खुश होते हैं. बता दें कि भगवान विष्‍णु को ही अधिकमास का स्‍वामी माना जाता है. अधिकमास में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
lord vishnu

lord Vishnu( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

18 सितंबर से अधिकमास (Adhik maas) या मलमास (Malmas) शुरू हो गया है. आज प्रतिपदा तिथि पर चंद्रमा और सूर्य कन्या राशि में विराजमान होंगे. इस महीने को पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है. हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक मलमास (अधिमास) महीने में कोई शुभ कार्य नहीं होता है. हिंदू धर्म में इस महीने लोग पूजा-पाठ, भगवतभक्ति, व्रत-उपवास, जप और योग जैसे धार्मिक कार्यों में व्‍यस्‍त रहते हैं.
अधिकमास में धार्मिक कार्यों का विशेष महत्‍व होता है.

हर तीन साल में आने वाले अधिक मास के कुछ खास नियम हैं, जिनका पालन करने से भगवान विष्णु खुश होते हैं. बता दें कि भगवान विष्‍णु को ही अधिकमास का स्‍वामी माना जाता है. अधिकमास में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. खासतौर में विष्णु मंत्री से अगर लक्ष्मीपति की पूजा की जाएं तो वो अपने भक्तों से बहुत प्रसन्न होते हैं.

और पढ़ें: कोलकाता : खरीदारों के इंतजार में दुर्गा की प्रतिमाएं हैं 'अपूर्ण'

विष्णु मंत्र-

1.

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय. 

2.

शांता कारम भुजङ्ग शयनम पद्म नाभं सुरेशम
विश्वाधारं गगनसद्र्श्यं मेघवर्णम शुभांगम
लक्ष्मीकान्तं कमल नयनम योगिभिर्ध्यान नग्म्य्म
वन्दे विष्णुम भवभयहरं सर्व लोकैकनाथम

3. 

गोवर्धनधरं वन्दे गोपालं गोपरूपिणम्।
गोकुलोत्सवमीशानं गोविन्दं गोपिकाप्रियम्।।

4.

ऊं नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।

अधिकमास में करें ये काम

  • व्रत, दान, पूजा, हवन, ध्यान करें. इससे आपको पापों से मुक्‍ति मिलती है.
  • इस महीने किए गए सभी शुभ कार्यों का फल कई गुना मिलता है.
  • इस महीने भागवत कथा सुनें और तीर्थ स्थलों पर जाकर स्नान करें.
  • अधिकमास में दान का विशेष महत्व है. दीपदान करना अति शुभ माना गया है.
  • धार्मिक पुस्तकों का दान भी शुभ बताया गया है.
  • अधिक मास के पहले दिन घी का दान फलदायी माना जाता है.

अधिकमास में न करें ये काम

- अधिकमास में शुभ कार्यों जैसे शादी-विवाह पर पांबदी होती है. अधिकमास में किए गए रिश्‍ते से किसी भी प्रकार का सुख नहीं होता. पति-पत्‍नी में अनबन रहती है. शादी या तो अधिकमास से पहले करें या फिर बाद में.

- अधिक मास में कोई भी नया काम न करें. इस महीने नया बिजनेस करने से आर्थिक परेशानियों को बढ़ावा मिलता है. पैसों की तंगी बनी रहती है.
अधिकमास में मुंडन, कर्णवेध या फिर अन्‍य कोई संस्‍कार नहीं करना चाहिए. गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए. संपत्ति का क्रय या फिर विक्रय भी नहीं करना चाहिए. ऐसी संपत्ति भविष्‍य में नुकसान करा सकती है.

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi एमपी-उपचुनाव-2020 Lord Vishnu धर्म समाचार Vishnu Mantra Adhik Mass Malmas अधिक मास मलमास Adhik Mass 2020 मंत्र
Advertisment
Advertisment
Advertisment