चार धाम के बाद अब नैना देवी मंदिर में रील बनाने पर लगी रोक, कपड़ों को लेकर भी जारी हुए दिशा निर्देश
Naina Devi Mandir: भारत में रील्स बनाने वालों की गिनती बढ़ती ही जा रही है. एंटरटेंमेंट के लिए रील बनाने वाले धार्मिक स्थानों को भी नहीं छोड़ रहे. अब ऐसे ही लोगों को नकेल कसने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है.
Naina Devi Mandir: 51 शक्तिपीठों में से एक मां नैना देवी के मंदिर में अगर आप दर्शन करने जा रहे हैं तो नए दिशा निर्देश जान लें. अगर आपने इन नियमों का उल्लंघन किया तो आपको इसका भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. हर साल देश विदेश से मां नैना देवी के दर्शन करने भारी संख्या में लोग यहां आते हैं. सोशल मीडिया के जमाने में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ी हैं. ऐसे में जो भी यहां दर्शन करने आते हैं वो जीवनभर याद की तरह यहां पर फोटो और वीडियो बनाकर अपने साथ ले जाते हैं. लेकिन अब अगर किसी ने ऐसा करने की हिम्मत की तो उसे इसके बुरे परिणाम झेलने पड़ जाएंगे.
उत्तराखंड के चार धामों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में रील बनाने या मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पहले से ही बैन लग चुका है और अब इसके बाद यहीं के एक और विश्व प्रसिद्ध मंदिर नैना देवी (Naina Devi Mandir) पर भी प्रशासन ने बैन लगा दिया है. नैना देवी मंदिर का संचालन करने वाले ट्रस्ट अमर उदय के प्रबंधन शैलेंद्र मेलकानी ने मीडिया से हुई खास बातचीत में ये बताया है कि मां नैना देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों (51 shakti peeth) में शुमार है. ऐसे में मंदिर आने वाले भक्तों और पर्यटकों द्वारा रील्स बनाई जाती है, जिस पर मंदिर प्रबंधन ने पूरी तरह से रोक लगा दी है. इसके अलावा, मंदिर आने वाले लोगों को भारतीय संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनकर आने पर ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा.
मंदिर में रील्स बनाने पर क्यों लगा प्रतिबंध ?
कुछ दिनों पहले एक महिला ने मंदिर परिसर में आपत्तिजनक रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उस रील के वायरल होने के बाद मंदिर में आने वाले हजारों लाखों श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई. उसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर की प्रबंधन कमेटी ने ये फैसला लिया.
अगर मंदिर में कोई भी मोबाइल फोन से फोटो या रील बनाता हुआ मिलेगा तो उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया जाएगा और उस पर कड़ी कार्रवाई भी होगी. इतना ही नहीं अगर आप मंदिर में भारतीय संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनकर नहीं आए तो आपको मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति भी नहीं मिलेगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)