Ahoi Ashtami 2023 Aarti: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी मनाई जाती है. हिंदू धर्म में इस तिथि का काफी महत्व होता है. इस साल यह व्रत 5 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी. इस दिन अहोई माता की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है साथ ही उपवास भी रखा जाता है. इस दिन व्रत रखने से घर में सुख समृद्धि आती है. वहीं इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए भी व्रत रखती हैं. शास्त्रों की मानें तो कोई भी पूजा बिना आरती के पूरी नहीं मानी जाती है. इसलिए इस दिन माता की पूजा करने के बाद आपको आरती जरूर पढ़नी चाहिए. तो चलिए जानते हैं अहोई माता की आरती के बारे में.
अहोई अष्टमी व्रत 2023 पूजा शुभ मुहूर्त
अष्टमी तिथि 05 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे से शुरू होकर 06 नवंबर, सुबह 3:18 बजे तक
अहोई अष्टमी पूजा मुहूर्त - 05 नवंबर शाम 5:42 बजे से शुरू होकर 05 नवंबर शाम 7:00 बजे तक
तारों को देखने का समय - 05 नवंबर को शाम 05 बजकर 58 मिनट पर
अहोई माता की आरती
जय अहोई माता, मइया जय अहोई माता।
तुमको निसदिन ध्यावत हर विष्णु विधाता॥ जय अहोई माता॥
ब्रह्माणी, रुद्राणी, कमला तू ही है जगमाता।
सूर्य-चंद्रमा ध्यावत नारद ऋषि गाता॥ जय अहोई माता॥
माता रूप निरंजन सुख-सम्पत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत नित मंगल पाता॥ जय अहोई माता॥
तू ही पाताल बसंती, तू ही है शुभदाता।
कर्म-प्रभाव प्रकाशक जगनिधि से त्राता॥जय अहोई माता॥
जिस घर तुम्हरो वासा, ताहि घर गुण आता।
कर न सके सोई कर ले, मन नहीं घबराता॥ जय अहोई माता॥
तुम बिन सुख न होवे न कोई पुत्र पाता।
खान-पान का वैभव तुम बिन नहीं आता॥ जय अहोई माता॥
शुभ गुण सुंदर युक्ता, क्षीर निधि की जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहीं पाता॥ जय अहोई माता॥
श्री अहोई मां की आरती जो कोई जन गाता।
उर उमंग अति उपजे पाप उतर जाता॥ जय अहोई माता॥
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Diwali 2023: कब है दिवाली, अमावस्या की रात करें ये उपाय, धन लक्ष्मी की कभी नहीं होगी कमी
Diwali 2023: कब है दिवाली का त्योहार, जानें दीपावली की तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त
Ahoi Ashtami 2023: अहोई अष्टमी व्रत कब? इस विधि से करें पूजा, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व
Source : News Nation Bureau