Akshay Tritiya 2023 : हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाने की परंपरा है. इस साल दिनांक 22 अप्रैल दिन शनिवार को अक्षय तृतीया है. जो सुबह 07 बजकर 48 मिनट से लेकर इसका समापन दिनांक 23 अप्रैल को 07 बजकर 43 मिनट तक होगा. इस दिन अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, सौभाग्य योग्य, त्रिपुष्कर योग और आयुमान योग जैसे शुभ योग बन रहे हैं. खासतौर से सोना खरीदने के लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत शुभ है. इसलिए इस दिन बिना पंचांग देखें ही आप मांगलिक कार्य करवा सकते हैं, लेकिन विवाह जैसे शुभ काम नहीं हो पाएंगे. अगर आपको धन संबंधित कुछ उपाय करना है, तो अक्षय तृतीया का दिन शुभ फलदायी साबित होगा. वहीं अगर आप चाहते हैं, कि आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहे, तो इस दिन कुछ उपायों को करने के बारे में विस्तार से बताएंगे, कि आपके जीवन में कभी धन-संपत्ति की कोई कमी न हो.
ये भी पढ़ें - Surya Grahan 2023 : साल का पहला सूर्य ग्रहण इन राशियों के लिए है बहुत खास, बिजनेस में होगा लाभ
अक्षय तृतीया पर धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
1. अक्षय तृतीया से एक दिन पहले पूरे घर की साफ-सफाई करें और घर के वस्तुओं का बदलाव करें. जैसे कि अपने घर की अलमारी को दक्षिण की दीवार को ओर करके रखें. ये धन वृद्धि के लिए सबसे उत्तम मानी जाती है.
2. अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को गुलाब का फूल चढ़ाएं और उस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर पूजा करें और मोती या फिर स्फटिक की माला से ‘"ह्रीं क ए इ ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं स क ल ह्रीं" मंत्र का जाप करें.
3. इस दिन प्याज, लहसून, मांस आदि का सेवन भूलकर भी न करें.
4. कभी-कभी ऐसा होता है कि नौकरी व्यापार के ठीक चलने से भी घर में हमेशा धन की कमी रहती है, तो ऐसे में आप भगवान गणेश का स्वरूप घर लेकर आएं और अपने घर के मुख्य द्वार पर लगा दें. इससे नकारात्मक शक्तियों का नाश होगा और आपकी धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाएंगी.
5. अक्षय तृतीया के दिन दान-दक्षिणा करना बहुत शुभ माना जाता है.
6. इस दिन भूलकर भी प्लास्टिक, एल्युमिनियम या स्टील के बर्तन और सामान न खरीदकर घर न लाएं.
7. इस दिन भूलकर पर भी पैसे उधार लेन-देन करने से बचें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके पास से दूसरे के पास चली जाती हैं.
अक्षय तृतीया पर करें मां लक्ष्मी और विष्णुजी की विधिवत पूजा
इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा करें. अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा अलग-अलग ना करें बल्कि एक साथ करें। क्योंकि देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु पति-पत्नी हैं. अब ऐसे में भूलकर भी दोनों की अलग अलग या किसी एक की पूजा नही करना चाहिए.