देशभर में अक्षय तृतीया का त्योहार आज यानी 26 अप्रैल को मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म इस पर्व का काफी महत्व लेकिन फिलहाल लॉकडाउन होने के चलते लोग मंदिर जाने में असमर्थ है. लेकिन उदास होने की जरूरत नहीं. कहते हैं अगर भगवान की कभी भी कहीं भी उपासना की जा सकती है, बस मन के सच्ची श्रद्धा होनी चाहिए. इसी में भगवान खुश हो जाते हैं. ऐसे में लॉकडाउन के समय में भी आज आप भगवान को खुश कर सकते हैं, अपने घर पर सच्चे श्रद्धा भाव से पूजा कर. इस दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है. मान्यता है कि इस दिन कमाया गया पुण्य अक्षय रहता है.
अक्षय तृतीया का महत्व
कहा जाता है कि अक्षय तृतीया काफी महत्व है. भगवान परशुराम का जन्म अक्षय तृतीया को हुआ खा. मान्यता ये भी है कि इसी दिन सतयुग और त्रेतायुग शुरू हुआ था. इन दिन दान करना भी काफी शुभ माना गया है, कहते हैं इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर दान दक्षिणा करने से अक्षय लाभ मिलता है और भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है
पूजा विधि
अक्षय तृतीया के दिन सुबह उठकर तैयार होकर भगवान विष्णु को पंचामृत से स्नान कराएं. इसके बाद सत्तू या चने की दाल अर्पित करें. इसके बाद 'दीपस्थ देवतायै नमः' मंत्र बोलते हुए दीप जलाएं
कई शुभ संयोग आज
अक्षय तृतीया पर सर्वार्थ सिद्धियोग बन रहा है. किसी भी शुभ कार्य का आरंभ अगर सर्वार्थ सिद्धि में होता है तो ये बेहद शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया रविवार को पड़ी है ऐसे में रवियोग भी बन रहा है.
Source : News Nation Bureau