Advertisment

Akshaya Tritiya 2021: अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना भुगतना पड़ सकता है नुकसान

आज यानि कि 14 मई को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू पंचाग के मुताबिक, अक्षय तृतीया हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अक्षय तृतीया 2021

अक्षय तृतीया 2021( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

आज यानि कि 14 मई को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू पंचाग के मुताबिक, अक्षय तृतीया हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. पौराणकि मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन दान करना काफी शुभ माना जाता है. इस दिन दान-पुण्य अक्षय रहता है यानि वो कभी खत्म नहीं होता. वहीं अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन-धान्य के साथ सभी सुखों की प्राप्ति होती है. भक्तों पर माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती हैं. इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की आरती और चालीसा का भी विशेष महत्व है. 

और पढ़ें: Eid 2021: देशभर में आज मनाई जा रही है ईद, अपनों को इन प्यार भरे मैसेज से दें मुबारकबाद

अक्षय तृतीया के दिन भूलकर न करें ये काम

- अक्षय तृतीया के दिन किसी के लिए कोई नाराजगी न रखें.

- किसी के प्रति बुरे विचार न रखें.

- अक्षय तृतीया के दिन बिना नहाएं तुलसी के पत्तों नहीं तोड़ना चाहिए.

- आज के दिन संभव हो तो सोने का कोई सामान जरूर खरीदें. वरना कोई धातु की बनी चीज भी खरीद सकते हैं.

- अक्षय तृतीया के मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा एकसाथ करें.

- अक्षय तृतीया के पावन पर्व के मौके पर साफ-सुथरे कपड़े पहनकर ही मां लक्ष्मी की पूजा करें.

- इस दिन साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें

अक्षय तृतीया का महत्व

कहा जाता है कि अक्षय तृतीया काफी महत्व है. भगवान परशुराम का जन्म अक्षय तृतीया को हुआ था. परशुराम जी को भगवान विष्णु का छठा अवतार माना गया है. मान्यता ये भी है कि इसी दिन सतयुग और त्रेतायुग शुरू हुआ था. इन दिन दान करना भी काफी शुभ माना गया है, कहते हैं इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर दान दक्षिणा करने से अक्षय लाभ मिलता है और भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है.

अक्षय तृतीया तिथि और शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया तिथि: 14 मई 2021, शुक्रवार
तृतीया तिथि प्रारंभ: 14 मई 2021 (सुबह 05:38)
तृतीया तिथि समाप्त: 15 मई 2021 (सुबह 07:59)

पूजा विधि

अक्षय तृतीया के दिन सुबह उठकर तैयार होकर भगवान विष्णु को पंचामृत से स्नान कराएं. इसके बाद सत्तू या चने की दाल अर्पित करें. इसके बाद 'दीपस्थ देवतायै नमः' मंत्र बोलते हुए दीप जलाएं. अक्षय तृतीया के दिन तामसिक भोजन यानी कि लहसुन, प्याज, मांस या मदिरा का सेवन का सेवन नहीं करना चाहिए.

मां लक्ष्मी चालीसा

दोहा

मातु लक्ष्मी करि कृपा करो हृदय में वास।

मनोकामना सिद्ध कर पुरवहु मेरी आस॥

सिंधु सुता विष्णुप्रिये नत शिर बारंबार।

ऋद्धि सिद्धि मंगलप्रदे नत शिर बारंबार॥ टेक॥


सोरठा

यही मोर अरदास, हाथ जोड़ विनती करूं।

सब विधि करौ सुवास, जय जननि जगदंबिका॥

 


॥ चौपाई ॥

सिन्धु सुता मैं सुमिरौं तोही। ज्ञान बुद्धि विद्या दो मोहि॥

तुम समान नहिं कोई उपकारी। सब विधि पुरबहु आस हमारी॥

जै जै जगत जननि जगदम्बा। सबके तुमही हो स्वलम्बा॥

तुम ही हो घट घट के वासी। विनती यही हमारी खासी॥

जग जननी जय सिन्धु कुमारी। दीनन की तुम हो हितकारी॥

विनवौं नित्य तुमहिं महारानी। कृपा करौ जग जननि भवानी।

केहि विधि स्तुति करौं तिहारी। सुधि लीजै अपराध बिसारी॥

कृपा दृष्टि चितवो मम ओरी। जगत जननि विनती सुन मोरी॥

ज्ञान बुद्धि जय सुख की दाता। संकट हरो हमारी माता॥

क्षीर सिंधु जब विष्णु मथायो। चौदह रत्न सिंधु में पायो॥

चौदह रत्न में तुम सुखरासी। सेवा कियो प्रभुहिं बनि दासी॥

जब जब जन्म जहां प्रभु लीन्हा। रूप बदल तहं सेवा कीन्हा॥

स्वयं विष्णु जब नर तनु धारा। लीन्हेउ अवधपुरी अवतारा॥

तब तुम प्रकट जनकपुर माहीं। सेवा कियो हृदय पुलकाहीं॥

अपनायो तोहि अन्तर्यामी। विश्व विदित त्रिभुवन की स्वामी॥

तुम सब प्रबल शक्ति नहिं आनी। कहं तक महिमा कहौं बखानी॥

मन क्रम वचन करै सेवकाई। मन- इच्छित वांछित फल पाई॥

तजि छल कपट और चतुराई। पूजहिं विविध भांति मन लाई॥

और हाल मैं कहौं बुझाई। जो यह पाठ करे मन लाई॥

ताको कोई कष्ट न होई। मन इच्छित फल पावै फल सोई॥

त्राहि- त्राहि जय दुःख निवारिणी। त्रिविध ताप भव बंधन हारिणि॥

जो यह चालीसा पढ़े और पढ़ावे। इसे ध्यान लगाकर सुने सुनावै॥

ताको कोई न रोग सतावै। पुत्र आदि धन सम्पत्ति पावै।

पुत्र हीन और सम्पत्ति हीना। अन्धा बधिर कोढ़ी अति दीना॥

विप्र बोलाय कै पाठ करावै। शंका दिल में कभी न लावै॥

पाठ करावै दिन चालीसा। ता पर कृपा करैं गौरीसा॥

सुख सम्पत्ति बहुत सी पावै। कमी नहीं काहू की आवै॥

बारह मास करै जो पूजा। तेहि सम धन्य और नहिं दूजा॥

प्रतिदिन पाठ करै मन माहीं। उन सम कोई जग में नाहिं॥

बहु विधि क्या मैं करौं बड़ाई। लेय परीक्षा ध्यान लगाई॥

करि विश्वास करैं व्रत नेमा। होय सिद्ध उपजै उर प्रेमा॥

जय जय जय लक्ष्मी महारानी। सब में व्यापित जो गुण खानी॥

तुम्हरो तेज प्रबल जग माहीं। तुम सम कोउ दयाल कहूं नाहीं॥

मोहि अनाथ की सुधि अब लीजै। संकट काटि भक्ति मोहि दीजे॥

भूल चूक करी क्षमा हमारी। दर्शन दीजै दशा निहारी॥

बिन दरशन व्याकुल अधिकारी। तुमहिं अक्षत दुःख सहते भारी॥

नहिं मोहिं ज्ञान बुद्धि है तन में। सब जानत हो अपने मन में॥

रूप चतुर्भुज करके धारण। कष्ट मोर अब करहु निवारण॥

कहि प्रकार मैं करौं बड़ाई। ज्ञान बुद्धि मोहिं नहिं अधिकाई॥

रामदास अब कहाई पुकारी। करो दूर तुम विपति हमारी॥

दोहा

त्राहि त्राहि दुःख हारिणी हरो बेगि सब त्रास।

जयति जयति जय लक्ष्मी करो शत्रुन का नाश॥

रामदास धरि ध्यान नित विनय करत कर जोर।

मातु लक्ष्मी दास पर करहु दया की कोर॥

मां लक्ष्मी की आरती

मां लक्ष्‍मी की आरती
मां लक्ष्‍मी की आरती
ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥
उमा, रमा, ब्रम्हाणी,
तुम ही जग माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत,
नारद ऋषि गाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

दुर्गा रूप निरंजनि,
सुख-संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता,
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम ही पाताल निवासनी,
तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,
भव निधि की त्राता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

जिस घर तुम रहती हो,
ताँहि में हैं सद्‍गुण आता ।
सब सभंव हो जाता,
मन नहीं घबराता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम बिन यज्ञ ना होता,
वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव,
सब तुमसे आता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

शुभ गुण मंदिर सुंदर,
क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन,
कोई नहीं पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

महालक्ष्मी जी की आरती,
जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाता,
पाप उतर जाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

आईपीएल-2021 Lord Vishnu Akshaya Tritiya मां लक्ष्मी Goddess Laxmi अक्षय तृतीया Akshaya Tritiya 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment