Advertisment

Akshaya Tritiya 2022, Upay For Married Life: शादीशुदा जीवन में लौट आएंगी खुशियां, पार्टनर से मिलेगा भरपूर प्यार... बस एक बार करें अक्षय तृतीया के दिन ये अचूक उपाय

मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया का दिन वैवाहिक जीवन की शुरुआत के लिए या वैवाहिक जीवन के लिए किये गए उपायों के लिए बेहद फलदायी है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
अक्षय तृतीया के दिन इस अचूक उपाय से शादीशुदा जीवन में भर जाएगी खुशहाली

अक्षय तृतीया के दिन इस अचूक उपाय से शादीशुदा जीवन में भर जाएगी खुशहाली( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Akshaya Tritiya 2022, Upay For Married Life: आने वाली 3 मई यानी कि मंगलवार के दिन अक्षय तृतीया की शुभ तिथि पड़ रही है. माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य या कोई भी उपाय किया जा सकता है और उस काम में सफलता भी जरूर मिलती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया का दिन वैवाहिक जीवन की शुरुआत के लिए या वैवाहिक जीवन के लिए किये गए उपायों के लिए बेहद फलदायी है. ऐसे में चलिए जानते हैं ऐसे अचूक उपाय जिन्हें इस दिन करने से न सिर्फ शादीशुदा जीवन में खुशियां लौट आएंगी बल्कि पार्टनर का भरपूर प्यार और साथ भी मिलने लगेगा. 

यह भी पढ़ें: Warning for Pregnant Women on Surya Grahan 2022: कल है साल का पहला सूर्य ग्रहण, गर्भवती महिलाएं भूल कर भी न करें ये गलतियां शिशु पर पड़ कसता है बुरा असर

अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में सकारात्मकता और सुख-समृद्धि का वास होता है. ऐसे में इन उपायों के करने से पूर्व स्नानादि और भगवान विष्णु समेत माता लक्ष्मी कि पूजा का विशेष ध्यान रखें. 

शादीशुदा जीवन के लिए अचूक उपाय 
1. अक्षय तृतीया के दिन स्नान करके और स्वच्छ वस्त्र पहनकर मां पार्वती तथा भगवान भोलेनाथ की उपासना करें. साथ ही संपूर्ण शिव परिवार की पूजा करना और भोग लगाना भी सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभ माना जाता है.

कैसे करें उपाय: मां पार्वती और भोलेनाथ की पूजा करते समय फूलों की एक ही माला को इस तरह पहनाएं कि वह दोनों के गले में आ जाए. इसके बाद महिलाएं मां गौरी को सिंदूर अर्पित करते हुए 'ओम गौरीशंकराय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें और फिर इस चढ़ाए हुए सिंदूर को अपने पास रख लें. इस सिंदूर का इस्तेमाल आप रोजाना कर सकती हैं. इसके अलावा पुरुषों को मां गौरी और शिवशंभू की पूजा के बाद मन में उनसे सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करनी चाहिए.

2. अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान से करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2022, Badrinath Dham in Shri Baanke Bihari Charan: श्री बांके बिहारी जी के चरणों में होते हैं बदरीनाथ धाम के दर्शन, वो चमत्कार जिसने वृन्दावन छोड़ रहे संतों को ब्रज धाम में रुकने पर किया विवश

कैसे करें उपाय: अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर पर गुलाबी रंग का फूल और स्फटिक की माला को गंगाजल से शुद्ध करके चढ़ाएं. इसके पश्चात इस स्फटिक की माला से ही 'ऊं ह्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. इस मंत्र जाप के बाद इस माला को आप अपने गले में पहन लेंगे. लेकिन ध्यान रखें कि रात को सोने से पहले रोजाना इस माला को उतार कर रख दिया करें और फिर अगले दिन स्नान के बाद दोबारा धारण करें. अक्षय तृतीया के दिन धन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी की पूजा के समय गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करना भी शुभ माना जाता है.

astro tips for married life Akshaya tritiya 2022 Upay For Married Life astro tips for married life on akshay tritiya 2022 akshaya tritiya date and time
Advertisment
Advertisment