Akshaya Tritiya 2023 : अक्षय तृतीया का पर्व बहुत ही पवित्र माना जाता है. इस पर्व को आखा तीज और अक्ती के नाम से भी जाना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया दिनांक 22 अप्रैल दिन शनिवार को मनाया जाएगा. साथ ही इस दिन कई ऐसी चीजें हैं, जिनका अक्षय तृतीया के दिन ध्यान रखना बेहद जरूरी है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि अक्षय तृतीया के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें - Akshaya Tritiya 2023 : अक्षय तृतीया के दिन पंचग्रही योग, 4 राशियों को मिलेगा बिजनेस में लाभ
अक्षय तृतीया के दिन करें ये काम
1. अक्षय तृतीया के दिन जरूरतमंदों को भोजन कराएं और कपड़े या फिर पैसे का दान अवश्य करें. ये बहुत शुभ माना जाता है.
2. इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है, इससे व्यक्ति के समृद्धि में काफी बढ़ोतरी होती है.
3. इस दिन अगर आप कोई नई चीज खरीद रहे हैं या फिर नए काम की शुरुआत कर रहे हैं, तो आपके लिए ये समय बहुत शुभ है.
4. इस दिन अगर आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो अक्षय तृतीया का समय बहुत शुभ है.
5.अधिकतर बिल्डर्स अक्षय तृतीया के दौरान महत्वपूर्ण छूट देते हैं, जिससे मकान खरीदने का सबसे अच्छा समय बन जाता है.
6.अक्षय तृतीया पर पूजा, यज्ञ और हवन सहित आध्यात्मिक कार्य करना बहुत भाग्यशाली माना जाता है.
7. इस दिन ध्यान रहे कि भगवान को सात्विक भोजन ही भोग लगाएं. उसमें प्याज, लहसून भी न हो. उसके बाद भोग परिवार के लोगों को बांट दें और साथ ही गाय को भी अवश्य दें.
अक्षय तृतीया के दिन न करें ये काम
1. इस दिन लड़ाई-झगड़ा करने से बचें. इससे मन अशांत हो जाता है. इसलिए आज के दिन लड़ने से बचना चाहिए.
2. इस दिन शराब, धूम्रपान से परहेज करें, साथ ही ब्रह्मचार्य का पालन अवश्य करें.
3. इस दिन नॉनवेज न खाएं, केवल सात्विक आहार ही खाएं.
4. इस दिन किसी भी कमरे को अंधेरा करके नहीं रखना चाहिए. इस दिन पति-पत्नी साथ में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें. इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
5. अगर आप लंबे समय से अक्षय तृतीया के दिन उपवास रख रहे हैं, तो इस दिन उपवास को न तोड़ें.
6. इस दिन पहली बार जनेऊ पहनने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि ये अशुभ माना जाता है.