Akshaya Tritiya 2023 : अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी खरीदने की परंपरा है. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन धातुओं के लाने से मां लक्ष्मी भी साथ आती हैं और वह वस्तु कभी समाप्त नहीं होता है. इस दिन प्राप्त की गई संपत्ति, धन-दौलत का पुण्य फल कभी क्षय नहीं होता ह. बता दें, इस साल दिनांक 22 अप्रैल दिन शनिवार को अक्षय तृतीया है. इस दिन सभी लोग अपनी क्षमता के अनुसार, वस्तुओं की खरीदारी करते हैं, जिससे जबरदस्त लाभ होता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में अक्षय तृतीया के दिन राशि के हिसाब से बताएंगे कि इस दिन क्या खरीदना शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें - Akshay Tritiya 2023 : अक्षय तृतीया के दिन हुई थी दो युगों की शुरुआत, जानें रोचक तथ्य
अक्षय तृतीया के दिन राशिनुसार खरीदें ये सामान
1. मेष राशि
मेष राशि के जातकों को इस दिन तांबा या फिर सोना खरीदना चाहिए. क्योंकि इस राशि के स्वामी मंगल हैं. इसलिए तांबा शुभ है.
2. वृष राशि
वृष राशि के जातकों के स्वामी ग्रह शुक्र हैं. इसलिए आपको इस दिन चांदी खरीदना चाहिए.
3. मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को कांसे के बर्तन या फिर कोई आभूषण खरीदना चाहिए.
4.कर्क राशि
कर्क राशि वालों को चांदी खरीदना शुभ माना जाता है.
5. सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को तांबा या फिर सोना खरीदना चाहिए. ये शुभ फलदायी साबित होता है.
6.कन्या राशि
कन्या राशि वालों को कांसे से बनी वस्तुएं खरीदना शुभ होता है.
7.तुला राशि
तुला राशि के जातकों को चांदी या फिर चांदी से बनी वस्तुएं खरीदना उत्तम फलदायी माना जाता है.
8.वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को तांबा खरीदना उत्तम माना जाता है.
9. धनु राशि
धनु राशि के जातकों को पीतल या फिर सोना खरीदना चाहिए.
10. मकर राशि
मकर राशि वालों को स्टील या फिर लोहे के बर्तन खरीदना चाहिए.
11. कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को स्टील या फिर लोहे के बर्तन खरीदें, क्योंकि आपके राशि के स्वामी शनिदेव हैं.
12. मीन राशि
मीन राशि के जातकों को पीतल या फिर सोना खरीदना शुभ माना जाता है.