Akshaya Tritiya 2023 Jyotish Upay : दिनांक 22 अप्रैल दिन शनिवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने का बहुत उत्तम अवसर है. इसे अखा तीज भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुासर, इस दिन कोई भी शुभ काम किया जा सकता है. इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. जो कभी खत्म नहीं होता है. इसलिए इस दिन का खास महत्व है. इस दिन अबूझ मुहूर्त है. आप अगर सोना या फिर प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये समय बहुत शुभ है. अब ऐसे में इस दिन कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिन उपायों को करने से व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें - Baisakhi Wishes 2023 : अपनों को भेजें ये खूबसूरत कोट्स और कहें हैप्पी बैसाखी
अक्षय तृतीया के दिन करें ये आसान उपाय
1. जौ खरीदें और दान करें
अक्षय तृतीया के दिन जौ का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इसका दान करना सोने के बराबर माना जाता है. इससे परिवार में धन संपत्ति की प्राप्ति होती है. साथ ही अक्षय लक्ष्मी की भी प्राप्ति होती है.
2. भगवान विष्णु के साथ करें मां लक्ष्मी की पूजा
इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं, साथ ही दांपत्य जीवन भी सुखी रहता है. व्यक्ति के जीवन में कभी धन, वैभव की कमी नहीं होती है. आप चाहें, तो भगवान गणेश की पूजा कर सकते हैं. इससे धन स्थिर रहता है. पूजा के समय मां लक्ष्मी को मखाने की खीर या फिर दूध से बनी कोई मिठाई का भोग लगाएं.
3. जल कलश का दान करें
इस दिन एक कलश लें और उसमें साफ जल भर लें. फिर उसमें थोड़ा सा गंगाजल मिला लें. फिर गरीब ब्राह्मणों को दान कर दें. इससे सभी तीर्थों के पुण्य के समान फल की प्राप्ति होती है.
4. अक्षय तृतीया के दिन ब्रह्मदेव के पुत्र अक्षय की हुई उत्पत्ति
पौराणिक कथा के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ब्रह्म देव के पुत्र अक्षय कुमार की उत्पत्ति हुई थी. इसलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है.
5. अक्षय तृतीया के दिन पितरों की पूजा करना
इस दिन पितरों के लिए तर्पण और पिंडदान किया जाता है. इससे अक्षय फल की प्राप्ति होती है. साथ ही पितृ अपने वेश से हमेशा खुश रहते हैं. इस दिन पितरों की पूजा अवश्य करनी चाहिए.