अमरनाथ तीर्थयात्रा: लगातार बारिश के कारण बालटाल का रूट बाधित, 1,282 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश के लगातार जारी रहने के कारण बालटाल के रास्ते पर यात्रा को रोक दिया गया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अमरनाथ तीर्थयात्रा: लगातार बारिश के कारण बालटाल का रूट बाधित, 1,282 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

अमरनाथ तीर्थयात्रा

Advertisment

अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए मंगलवार को 1,282 यात्रियों का छोटा जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ। हालांकि सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश के लगातार जारी रहने के कारण बालटाल के रास्ते पर यात्रा को रोक दिया गया है।

लगातार बारिश के कारण यात्रा बलटाल के रास्ते में काफी कीचड़ हो गया है और फिसलन भी बहुत अधिक हो गई है। ऐसे में पहाड़ों से पत्थरों के खिसकने और भूस्खलन होने का खतरा भी बढ़ गया है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने बालटाल की ओर जाने वाले जत्थे को रोक दिया गया है।

इतना ही नहीं बालटाल की तरफ जाने वाली हेलिकॉप्टर सेवाओं को भी रोक दिया गया है। हालांकि पहलगाम की ओर जा रहे श्रद्धालुओं की यात्रा को जारी रखा गया है।

और पढ़ें: गुरु पूर्णिमा 2018 पर अनोखा संयोग, पड़ेगा 21वीं सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण

इससे पहले पुलिस अधिकारी ने बताया कि 44 वाहनों में सवार 1,282 यात्रियों का जत्था भगवती नगर यात्री निवास से बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।

गौरतलब है कि इस साल अब तक 2,45,000 तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं।

आपको बता दें कि यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को समाप्त होगी।

और पढ़ें: धर्म के बंधन को तोड़ मुस्लिम कलाकार बनाते हैं हिंदुओं के विवाह मंडप

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir amarnath yatra pahalgam
Advertisment
Advertisment
Advertisment