Advertisment

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के जादू को अमिताभ बच्चन ने किया बयां, त्रिवेणी संगम से जुड़े अपने अनमोल पल बताए

Amitabh Bachchan Maha Kumbh 2025: अमिताभ बच्चन ने महाकुंभ शुरू होने से पहले अपने कुंभ के अनुभव को जब से सोशल मीडिया पर शेयर किया है तब से उनकी कहानी लोगों का दिल छू रही है.

author-image
Inna Khosla
New Update
Amitabh Bachchan Maha Kumbh 2025

Amitabh Bachchan Maha Kumbh 2025

Advertisment

Maha Kumbh 2025: साल 2025 में महाकुंभ लगने वाला है. इस बार 13 जनवरी 2025 को प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होगा, जिसकी तैयारियां अब शुरू हो चुकी हैं. अमिताभ बच्चन का बचपन संगम नगरी में ही बिता है. पिता जी के साथ घाट पर सुबह 4 बजे स्नान करने की उनकी ये कहानी लोगों का दिल छू रही है. सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने  जिस तरह से इलाहाबाद का बखान किया है उसे जानकर ऐसा लगता है मानो आप भी वहीं हैं. इन यादों में उन्होने क्या किस्से शेयर किए आइए जानते हैं. 

बुला रहा है कुंभ 

योगी सरकार ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को साल 2019 में भी कुंभ की ब्रांडिग के लिए आग्रह किया था लेकिन वह उसे स्वीकार नहीं कर पाएं. हालांकि उस दौरान उन्होने कुंभ के प्रचार के लिए छोटी-छोटी 4 वीडियो फ्री में की थी लेकिन इस बार वो खुलकर ब्रांडिग करते हुए वीडियो में दिखायी दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत एक पंक्ति के साथ होती है, बुला रहा है कुंभ... अमिताभ (Amitabh Bachchan Maha Kumbh 2025) इसमें बताते हैं, कुंभ के साथ मेरी न जाने कितनी यादें जुड़ी हैं. मेरा तो बचपन ही प्रयागराज में बीता है. 

यूनेस्को की विश्व धरोहर

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहे अमिताभ बच्चन के इस वीडियो में उन्होने यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में मानवता की अमूर्त धरोहर के रूप में दर्ज महाकुंभ को देश के लिए गर्व का उत्सव बताया है. इस साल अमिताभ बच्चन महाकुंभ की ब्रांडिंग कर रहे हैं. 13 जनवरी से शुरू होने वाले इस महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है. 

अमिताभ बच्चन के बचपन की यादें 

वीडियो में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हे दो-तीन बार कुंभ स्नान का सौभाग्य मिल चुका है. अनुभव साझा करते हुए उन्होने बताया कि जब भी वहां गया है तब वहां से अचंभित होकर ही लौटा हूं. इतने सारे लोग भक्ति और आस्था के लिए एक साथ एक जगह पर जुटते हैं और मानवता का ये महोत्सव सच में अद्भुत होता है. 

त्रिवेणी की मिट्टी शरीर पर लगाकर संगम में डुबकी लगाने वाली अमिताभ बच्चन की कहानी लोगों का दिल छू रही है. अमिताभ बच्चन बताते हैं कि कुंभ के साथ न जाने कितनी यादें जुड़ी हैं मेरी. मेरा तो बचपन ही बीता है प्रयागराज में. सुबह-सुबह चार बजे उठकर हम पहुंच जाते थे संगम स्नान करने. उन्होने बताया कि पहले त्रिवेणी की मिट्टी को शरीर पर लगाकर फिर डुबकी लगाता था. मंत्र वगैरह तो पता नहीं होता था मगर होठों से कुछ बुदबुदाते जरूर थे. 

बिग बी ने पांटून पुलों की भी तारीफ की और बताया कि पांटून पुल को देख हम सोचते थे कि इसे बनाया किसने होगा. इतने सारे लोगों का भार कैसे उठा लेता है यह पांटून पुल. बड़ा हुआ तो समझ आया. सचमुच अद्भुत होता है यह महाकुंभ.

Amitabh Bachchan Maha Kumbh 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment