Advertisment

Anant Chaturdashi 2022 Visarjan Colors and Samagri: गणपति विसर्जन पर न भूलें इन चीजों को भी विसर्जित करना, नहीं तो बार बार आती रहेंगी परेशानियां

Anant Chaturdashi 2022 Visarjan Colors and Samagri: 10 दिन तक देशभर में गणेश महोत्सव की धूम रहती है. अनंत चतुर्दशी पर शुभ मुहूर्त बप्पा का विसर्जन किया जाता है और उनसे अगले बरस जल्द आने की कामना करते हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Anant Chaturdashi 2022 Visarjan Colors and Samagri

गणपति विसर्जन पर न भूलें इन चीजों को भी विसर्जित करना( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Anant Chaturdashi 2022 Visarjan Colors and Samagri: 31 अगस्त 2022 गणेश चतुर्थी से शुरू हुए गणपति उत्सव का 9 सितंबर 2022 अनंत चतुर्दशी पर समापन हो जाएगा. 10 दिन तक देशभर में गणेश महोत्सव की धूम रहती है. अनंत चतुर्दशी पर शुभ मुहूर्त बप्पा का विसर्जन किया जाता है और उनसे अगले बरस जल्द आने की कामना करते हैं. गणपति की विशाल मूर्तियां नदी, तालाब में विसर्जित की जाती हैं. वहीं आजकल घरों में भी लोग बप्पा का विसर्जन करते हैं. अक्सर गणेश विसर्जन में जानें-अनजानें व्यक्ति ऐसी गलतियां कर बैठता है जिससे पूजा का फल नहीं मिलता. आइए जानते हैं गणपति प्रतिमा को विदाई देते वक्त क्या सावधानियां रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2022 Ganesh Visarjan Shubh Muhurt: अनंत चतुर्दशी के दिन होगा गणपति का भव्य विसर्जन, जानें शुभ मुहूर्त

अनंत चतुर्दशी 2022 विसर्जन सामग्री (Anant Chaturdashi 2022 Visarjan Samagri) 
गणपति की अंतिम पूजा में जो भी सामग्री जैसे पान, सुपारी, पान, मोदक, दूर्वा, नारियल उन्हें अर्पित किया है उसे भी प्रतिमा के साथ विसर्जित करें. अक्सर लोग नारियल फोड़ देते हैं शास्त्रों के अनुसार ऐसा करना अनुचित है. मान्यता है कि 10 दिन तक गणपति पूजा में रखा ये नारियल घर की नकारात्मक शक्तियों को अपने में समाहित कर लेता है. ऐसे में इसे विसर्जित करना चाहिए.

अनंत चतुर्दशी 2022 निषेध रंग (Anant Chaturdashi 2022 Prohibited Colors) 
गणेश विसर्जन से पहले बप्पा की विधि वत पूजा करें. उन्हें धूप, दीप, फूल, दूर्वा, नैवेद्य अर्पित करें. अब नदी, तालाब के तट पर विसर्जन से पूर्व उनकी पुन: आरती करें. इन 10 दिनों में भूल चूक के लिए माफी मांगे. विसर्जन शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. इसके अतिरिक्त, गणेश जी को शुभता का प्रतीक माना गया है. शास्त्रों में पूजा पाठ में काले रंग के कपड़े अशुभ माने जाते हैं, इसलिए विसर्जन के समय काले रंग का इस्तेमाल न करें.

उप-चुनाव-2022 Anant Chaturdashi 2022 Ganesh Visarjan 2022 bhagwan ganesh Ganpati Visarjan 2022 भगवान गणेश श्रीगणेश
Advertisment
Advertisment
Advertisment