Special Ritual in Anant-Radhikas wedding: रिलायंस इंडस्ट्री के चीफ मुकेश अंबानी और नीता अंबानी स्वाभिमान के साथ धर्म समक्ष चलते हैं. अथाह धन-दौलत होने के बाद भी अंबानी परिवार कभी धर्म से विमुख नहीं हुए. कोई त्योहार हो या समारोह इस परिवार ने हमेशा हिंदू धर्म और संस्कृति को सर्वोच्च स्थान दिया. ऐसा ही कुछ देखने को मिला अनंत-राधिका की शादी में. अनंत-राधिका के मंडप पर बैठे होने को दौरान जब गोवंश वहां दिखाई दिए तो हर किसी के मन में ये सवाल आया कि ये कौन सी रस्म है? दरअसल इस रस्म में छिपा मैसेज बेहद खास है. समाज को गौ संरक्षण और उसके समर्थन के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसा किया गया. गौ पूजन और गौ सेवा के संकल्प को साक्षी मानकर अनंत-राधिका ने शादी की.
अंबानी परिवार के संस्कारों ने जीता दिल
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की आशीर्वाद सेरेमनी 13 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई. पीएम नरेंद्र मोदी रात करीब 8:30 बजे पहुंचे. यहां वे 2 घंटे 40 मिनट रुके. इस दौरान पीएम ने अनंत-राधिका को आशीर्वाद दिया. दोनों ने पीएम के पैर छुए. नव विवाहित जोड़े के संस्कार यहां देखने को मिले. अंबानी परिवार की ओर से रखे गए इस फंक्शन में सबसे ज्यादा बात संस्कारों की जा रही है. जो कई मौकों पर दिखाई भी दिए. चाहे वो रीति रिवाजों की बात हो या फिर किसी को सम्मान देने की. अनंत की मां नीता अंबानी की सादगी की चर्चा भी हो रही है. जब पीएम मोदी अनंत और राधिका को आशीर्वाद दे रहे थे उस दौरान नीता अंबानी हाथ जोड़े खड़ी हुई थीं. वहीं मुकेश अंबानी ने जब उनसे हाथ मिलाया तो सिर झुकाकर उनका सम्मान किया.
कुल देवता, ग्राम देवता, इष्ट देवता का आह्वान किया
अतिथियों के सम्मान में मुकेश अंबानी ने कहा, ‘लंबे समय से इस उत्सव का इंतजार किया जा रहा था. इस दौरान मैंने अपने कुल देवता, ग्राम देवता और इष्ट देवता का आह्वान किया. इसके अलावा अंबानी और मर्चेंट परिवारों के वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद लिया. अनंत और राधिका ने दोनों परिवारों के उन सदस्यों से भी आशीर्वाद लिया, जो आज हमारे बीच नहीं हैं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि अनंत और राधिका का जीवन सुख, स्वस्थ, समृद्धि और सफलता के साथ बीते. मैं दोनों के अच्छे स्वास्थ्य और अनंत खुशियों और बाधाविहीन सफलता की भी प्रार्थना करता हूं.’
भारतीय संस्कृति में वैवाहिक परंपरा के बारे में बताया
मुकेश अंबानी ने इस दौरान भारतीय संस्कृति और वैवाहिक परंपरा का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, ‘आप सभी की मौजूदगी में मैं पंच तत्वों का भी आह्वान करता हूं. सनातन धर्म में विवाह को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण संस्कार माना जाता है. अनंतकाल से विवाह व्यक्ति को समाज से, धर्म से और आध्यात्म जोड़ता रहा है. जिस तरह मां लक्ष्मी का स्थान भगवान विष्णु के हृदय में है, उसी तरह अनंत भी राधिका को अपने दिल में बसाए रखेंगे. इस तरह से उनका वैवाहिक जीवन खूबसूरत, सांस्कृतिक और आनंददायक बना रहेगा. ’
Source : News Nation Bureau